Duleep Trophy 2023: साउथ ज़ोन ने जीता 14वां खिताब, फाइनल में वेस्ट ज़ोन को 75 से हराया

0
2289
Advertisement

बैंगलौर। Duleep Trophy 2023 के फाइनल मुकाबले में साउथ जोन ने टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम वेस्ट जोन को 75 रन से हराकर 14वीं बार खिताब जीत लिया है। बैंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 78.4 ओवर में 213 रन बनाए थे। स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन पहली पारी में 51 ओवर में 146 रन बनाकर 67 रन से पीछे रही थी। वहीं, दूसरी पारी में बढ़त के साथ खेलने उतरी साउथ जोन ने 81.1 ओवर में 230 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में दूसरी पारी में वेस्ट जोन की टीम 84.2 ओवर में 222 रन पर ही सिमट गई।

US Open 2023: चीनी शटलर फेंग ने रोका लक्ष्य सेन का विजय रथ, सेमीफाइनल में लिया पिछली हार का बदला

पहली पारी में हनुमा विहारी ने संभाला मोर्चा

Duleep Trophy 2023 टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ जोन ने अपनी पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की। टीम ने अपने दोनों ओपनर रविकुमार समर्थ(7) और मयंक अग्रवाल(28) का विकेट सिर्फ 42 रन पर गवां दिये थे। इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान हनुमा विहारी ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर 146 गेंदों में 79 रन की साझेदारी की। तिलक 87 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, हनुमा विहारी ने 130 गेंदों में सर्वाधिक 63 रन का महत्पूर्ण योगदान दिया। वेस्ट जोन की ओर से शम्स मुलानी ने 8 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा अरज़ान नागवासवाला, धर्मेंद्रसिंह जाडेजा और चितंन गजा ने 2-2 विकेट लिए।

IND vs WI: अश्विन ने एक-दो नहीं बल्कि ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड, 12 विकेट लेकर किया कमाल

पृथ्वी शॉ ने बचाई टीम की लाज

Duleep Trophy 2023 213 से स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन के बल्लेबाजों को साउथ जोन की टीम ने अपनी सोची-समझी रणनीति में फंसा लिया था। वेस्ट जोन ने अपना पहला विकेट कप्तान प्रियांक पंचाल के रूप के में सिर्फ 27 रन पर गवां दिया था। इसके बाद ओपनर पृथ्वी शॉ ने हर्विक देसाई के साथ मिलकर गेंदों में 149 गेंदों में 70 रन जोड़कर टीम को मुसीबत से निकाला। हर्विक गेंदों में रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, पृथवी गेंदों में सर्वाधिक रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही टीम ने सिर्फ 45 रन के भीतर ही अपने 7 विकेट गवां दिये। साउथ जोन की ओर से विधवथ कावेरप्पा ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 7 ओवर में रन देकर सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके।

Asian games 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी; यशस्वी और रिंकू इन तो शिखर धवन आउट

मिडिल ऑर्डर के दम पर मजबूत हुआ साउथ जोन

Duleep Trophy 2023 67 रन की बढ़त लेकर उतरी साउथ जोन को टीम के मिडिल ऑर्डर ने जीत में अहम भूमिका निभाई। 8 रन पर ओपनर रविकुमार समर्थ और तिलक वर्मा का विकेट गवांने के बाद टीम को कप्तान हनुमा विहारी और रिकी भुई ने संभाला दोनों ने मिलकर टीम को दबाव में जाने से बचाया। विहारी और रिकी ने 112 गेंदों में 64 जोड़े। हनुमा ने 89 गेंदों में 42 रन तथा रिकी ने 69 गेंदों में 37 रन बनाए। इसके अलावा टीम के लिए सचिन बेबी ने 55 गेंदों में 28 रन तथा वॉशिंगटन सुंदर ने 75 गेंदों में 37 रन का योगदान दिया। वेस्ट जोन की ओर से धर्मेंद्रसिंह जाडेजा ने 22.1 ओवर में 40 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट लिए।

IND vs WI: तीसरे दिन ही गेम ओवर, भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से रौंदा

वासुकी और साई किशोर की घातक गेंदबाजी

Duleep Trophy 2023 दूसरी पारी में 297 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन के बल्लेबाजों को साउथ जोन की टीम ने लगातार दूसरी पारी में भी काफी परेशान किया। टीम को केवल कप्तान प्रियांक पंचाल और सरफराज खान की महत्पूर्ण पारी ने ही सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। दोनों ने मिलकर 97 गेंदों में 97 रन की साझेदारी की। सफराज ने 76 गेंदों में 48 रन तथा प्रियांक ने 211 गेंदों में सर्वाधिक 95 रन बनाए। साउथ जोन की ओर से वासुकी कौशिक और साई किशोर ने 4-4 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here