IND vs WI: कोहली का विराट रिकॉर्ड, सहवाग को पछाडक़र टॉप 5 में ली एंट्री

0
224
Advertisement

डोमिनिका। IND vs WI: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और मॉडर्न मास्टर विराट कोहली का कद अब क्रिकेट की दुनिया में एक दिग्गज खिलाड़ी का हो गया है। वह जब भी मैदान पर उतरते हैं कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं। ऐसा ही वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी डोमिनिका टेस्ट में हुआ। विराट कोहली ने इस मैच में 25 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है। उनके नाम 25 रन बनाते ही 8504 टेस्ट रन दर्ज हो गए थे। जबकि वीरेंद्र सहवाग के नाम 8503 रन दर्ज थे। विराट कोहली ने इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 की लिस्ट में जगह बना ली है।

IND vs WI: यशस्वी 143 पर नाबाद, शुभमन फ्लॉप; दूसरे छोर पर डटे विराट

कोहली ने अपने 110वें टेस्ट में हासिल किया मुकाम

IND vs WI सीरीज के इस मैच के साथ ही विराट कोहली का यह 110वां टेस्ट मैच है। इसकी 186वीं पारी में उन्होंने विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा। अब उनसे ऊपर इस लिस्ट में वीवीएस लक्ष्मण, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर हैं। खास बात यह है कि विराट मौजूदा समय में सबसे ज्यादा टेस्ट ही नहीं इंटरनेशनल रन बनाने वाले भी एक्टिव भारतीय क्रिकेटर हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव क्रिकेटर्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा 75 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

Wimbledon 2023: सेमीफाइनल में हारे रोहन बोपन्ना, टूटा खिताब जीतने का सपना

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर: 15921 रन (200 टेस्ट)

राहुल द्रविड़: 13265 रन (163 टेस्ट)

सुनील गावस्कर: 10122 (125 टेस्ट)

वीवीएस लक्ष्मण: 8781 रन (134 टेस्ट)

विराट कोहली: 8504 रन (110 टेस्ट, पारी जारी…)

Asian Athletics Championships: भारत ने अब-तक जीते कुल 6 मेडल; अजय, अब्दुल्ला और ज्योती ने जीता गोल्ड

सहवाग से आगे, टॉप-5 में हुई एंट्री

दूसरे दिन कोहली ने संयम से बल्लेबाजी की और कोई खतरा नहीं उठाया। लंबी पारी खेलने का अच्छा मौका भांपते हुए कोहली ने तसल्ली से क्रीज पर वक्त गुजारा और धीरे-धीरे अपने और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस धीमी लेकिन सधी हुई चाल ने ही उन्हें भारतीय क्रिकेट के टॉप-5 में पहुंचा दिया। पिछले तीन साल से ज्यादा वक्त में बड़ी पारियों के लिए जूझ रहे कोहली ने एक बार फिर शुरुआत अच्छी की है। IND vs WI टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 36 रन बनाकर नाबाद रहे और 96 गेंदों का सामना कर चुके हैं।

US Open 2023: पहले दौर में जीते सिंधु, लक्ष्य और शंकर, साई प्रणीथ और शिवानी हुए बाहर

टेस्ट के दूसरे दिन ही भारत की मजबूत पकड़

IND vs WI इस मैच में वेस्टइंडीज की हालत खराब है। पहले खेलते हुए मेजबान टीम महज 150 रनों पर सिमट गई थी। भारतीय स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन ने 5 और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लेकर कैरेबियाई बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी थी। जवाब में भारत ने विशाल बढ़त की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और युवा यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की और दोनों शतक जड़ते हुए पहले विकेट के लिए 229 रन जोड़े। रोहित 103 रन बनाकर आउट हुए। वहीं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल महज 6 रन बनाकर आउट हुए और उन्हें यह पोजीशन रास नहीं आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here