TNPL 2023: आईपीएल में जिस पर किसी ने भरोसा नहीं किया, उसने बनाया टीम को चैम्पियन

0
277
TNPL 2023 final kovai kings beat nellai royal kings to grab trophy, shahrukh khan announced best bowler of tournament
Advertisement

चेन्नई। TNPL 2023 का फैसला हो चुका है। लाइका कोवई किंग्स ने नेल्लई रॉयल किंग्स को हराते हुए टूर्नामेंट में चैंपियन का ताज पहना है। कोवई किंग्स की इस कामयाबी में उसके कप्तान शाहरुख खान की गेंदबाजी की भूमिका फाइनल में अहम रही। लंबी कद काठी वाले खिलाड़ी शाहरुख खान आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। लेकिन वहां उनकी टीम को इनकी गेंदबाजी पर भरोसा नहीं था। लेकिन, कमाल देखिए कि जिस पर पंजाब किंग्स ने यकीन नहीं किया। वही टीएनपीएल में कोवई किंग्स के चैंपियन बनने की वजह बन गया।

IND vs WI: अश्विन का रिकॉर्ड ‘पंजा’, वेस्टइंडीज 150 पर ढेर; भारत 80/0

फाइनल में नेल्लई रॉयल किंग्स 104 रनों से हारी

कोवई किंग्स और रॉयल किंग्स दोनों ही TNPL 2023 की दो तगड़ी टीमें थी। ऐसे में मुकाबला दोनों ओर से रनों से भरपूर रहने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। लाइका कोवई किंग्स ने तो 200 रन का स्कोर पार किया। पर जब उसका पीछा करने नेल्लई रॉयल किंग्स उतरी तो उसके बल्लेबाज मुश्किल से 100 रन की दहलीज लांघने में कामयाब हुए। पहले खेलते हुए शाहरुख की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए, जवाब में 206 रन का पीछा कर रही नेल्लई रॉयल किंग्स 101 रन ही बना सकी।

ICC Test Rankings: एशेज़ टेस्ट से रोचक हुई नंबर-1 बल्लेबाज की जंग, स्मिथ को पछाड़ हेड नए नंबर-2

फाइनल में शाहरुख खान ने की बेस्ट बॉलिंग

शाहरुख खान ने रॉयल किंग्स के बैटिंग ऑर्डर में से टॉप, मिडिल और लोअर ऑर्डर के एक-एक विकेट अपने नाम कर लिए। TNPL 2023 के फाइनल मुकाबले में कप्तान शाहरुख खान ने सबसे पहले विरोधी टीम के कप्तान अरुण कार्तिक का शिकार किया। इसके बाद उन्होंने दूसरा विकेट निधीश राजागोपाल का लिया। जबकि तीसरा शिकार शाहरुख ने नेल्लई रॉयल किंग्स के सबसे आखिरी बल्लेबाज का किया। इस तरह 4 ओवर में केवल 16 रन देकर शाहरुख खान ने 3 विकेट लिए।

SL(W) vs NZ(W): 10 विकेट से जीती Sri Lanka, चमारी और हर्षिता ने की T-20 इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी

टीएनपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

फाइनल में लिए इन 3 विकेटों के साथ वो TNPL 2023 में भी सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने 9 मैचों में 17 विकेट लिए, जिसमें उनका बेस्ट उसी मैच में निकलकर आया, जिसमें निकलना चाहिए था। यानी कि फाइनल मुकाबले में। टूर्नामेंट में शाहरुख का गेंदबाजी औसत 10.58 का रहा जबकि उनकी इकॉनमी 6.66 की रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here