Wimbledon 2023: कर्फ्यू में फंस गई जोकोविच की जीत, ह्यूबर्ट हुर्काज से दो सेट की बढ़त; आज फिर होगा मैच

0
522
Wimbledon 2023 Novak Djokovic leads by two sets against defiant Hubert Hurkacz after play suspended due to curfew
Advertisement

लंदन। Wimbledon 2023 जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है वैसे ही इसका रोमांच बढ़ता जा रहा है। विंबलडन के पुरुष एकल में भी क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की जंग रोचक हो गई है। ऐसे ही एक और रोमांचक मैच में नोवाक जोकोविच और ह्यूबर्ट हुर्काज के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। राउंड ऑफ 16 का यह मुकाबला हालांकि विंबलडन कर्फ्यू के कारण पूरा नहीं हो सका लेकिन तब तक जोकोविच ने ह्यूबर्ट हुर्काज पर 7-6, 7-6 की बढ़त बना ली थी। अब यह मुकाबला आज फिर खेला जाएगा। जीत से महज एक सेट दूर जोकोविच इस मैच को जीतने के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएंगे जहां उनका मुकाबला आंद्रे रुबलेव से होगा।

Ashes 2023: तीसरे टेस्ट में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, बेन स्टोक्स ने ध्वस्त किया धोनी का कीर्तिमान

पहली बार विंबलडन क्वार्टरफाइनल में पहुंचे आंद्रे रुबलेव

वही, Wimbledon 2023 में रूस के युवा प्रतिभावान खिलाड़ी आंद्रे रुबलेव ने विंबलडन के शीर्ष-16 दौर में कजाकिस्तान के एलेक्जेंडर बब्लिक को हराकर पहली बार टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। सातवीं सीड रुबलेव ने तीन घंटे 17 मिनट चले कड़े मुकाबले में अपने कजाक प्रतिद्वंदी को 7-5, 6-3, 6-7(6), 6-7(5), 6-4 से मात दी। क्वार्टरफाइनल में रुबलेव का सामना सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच या पोलैंड के ह्यूबर्ट हरकैज से होगा।

Canada Open 2023: फाइनल में लक्ष्य सेन का धमाकेदार प्रदर्शन, बने कनाडा ओपन चैम्पियन

पेगुला, आंद्रीवा ने क्वार्टरफाइनल में कदम रखा

अमेरिका की अनुभवी टेनिस खिलाड़ी जेसिका पेगुला और रूस की युवा सनसनी मीरा आंद्रीवा ने Wimbledon 2023 में अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। पेगुला ने प्री-क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को 6-1, 6-3 से हराया, जबकि 16 वर्षीय आंद्रीवा ने तीसरे चरण में अपनी हमवतन एनेस्तेसिया पोतापोवा को 6-2, 7-5 से मात दी। पिछले 25 वर्षों में पेगुला केवल पांचवीं अमेरिकी खिलाड़ी हैं जिन्होंने सभी चारों ग्रैंडस्लैम के अंतिम आठ में पहुंचने में सफलता हासिल की है। अन्य अमेरिकियों में वीनस और सेरेना विलियम्सन के अलावा मेडिसन कीज और स्लोने स्टीफेंस शामिल हैं।

Ashes 2023: इंग्लैंड ने बचाई सीरीज, तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया, कंगारू अब भी 2-1 से आगे

भारत के मानस धमने बालक वर्ग के दूसरे दौर में

भारत के 15 साल के मानस धमने जूनियर Wimbledon 2023 के मुख्य ड्रॉ के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। बालक वर्ग के पहले दौर में उन्होंने 47वीं रैंकिंग के ऑस्ट्रेलिया के 16 साल के हेडन जोन्स को एक घंटा 13 मिनट में 6-2, 6-4 से पराजित किया। इटली के पियाटी टेनिस सेंटर में ट्रेनिंग करने वाले मानस ने क्वालिफाइंग दौर में दो मैच जीतकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी। क्वालिफांइंग दौर में उन्होंने सर्बिया के वुक रादजेनोविच को 6-3, 6-2 से और उसके बाद तुर्किये के अताकन कराहन को पराजित किया। वह दूसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम के जूनियर वर्ग के मुख्य ड्रॉ में खेल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here