लीड्स। Ashes 2023 के तीसरे मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। इस टीम में इंग्लैंड के बोर्ड ने 3 बड़े बदलाव किये है। जिसमें पहला और सबसे बड़ा बदलाव है, इंग्लिश दिग्गज जेम्स एंडरसन को बेंच पर बैठाना। उनके साथ टीम ने जोश टंग को भी बेंच पर बैठा दिया है। बोर्ड सेलेक्टर्स ने दोनों गेंदबजों की जगह अपनी टीम में मार्क वुड और क्रिस वोक्स को शामिल किया है। वहीं, चोटिल ओली पोप की जगह अब टीम में दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली की वापसी हुई है। इस टेस्ट सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड का यह फैसला कही उनकी हार की बड़ी वजह बन सकता है।
ICC Men’s Test Ranking: लॉर्ड्स टेस्ट के बाद गड़बड़ाई सूची; टॉप पर आए विल्यमसन, जो रूट को बड़ा झटका
टंग ने दिखाया दमखम, एंडरसन का फीका प्रदर्शन
Ashes 2023 में इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अब-तक खेले गए 2 मैचों में टीम की उम्मीद के विपरीत प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2 मैचों में सिर्फ 3 विकेट लिए है। जिसके चलते टीम को उनकी जगह क्रिस वोक्स को शामिल करना पड़ा। क्रिस का इंग्लिश पिचों पर अच्छा रिकॉर्ड है, वे गेंद के साथ-साथ बल्लेबाजी में निचले क्रम में आकर टीम को मजबूती भी देते है। वहीं, दूसरी ओर जोश टंग हैं, जिन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे। जोश ने उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ को दोनों पारियों में आउट किया था। लेकिन, अब टीम में उनकी जगह मार्क वुड को चुना गया है।
ACC Emerging Teams Asia Cup: बीसीसीआई ने की India-A की 15 सदस्यी टीम की घोषणा, यश बने कप्तान
ओली पोप की जगह खेलेंगे हैरी ब्रुक
Ashes 2023 के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में ओली पोप की जगह अब नंबर-3 पर हैरी ब्रुक खेलेंगे। ओली की जगह टीम में मोईन अली को शामिल किया गया है। मोइन की अंगूठे में चोट लगने के बाद टीम में वापसी हुई है, वे एजबेस्टन टेस्ट में चोटिल हो गए थे। नंबर-3 पर खेलने वाले ओली पोप को पिछले हफ्ते लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन दाहिने कंधे पर चोट लगी थी।
लेकिन, अंपायरों के आग्रह पर उन्हें मैच के तीसरे दिन मैदान में उतरना पड़ा और परिणामस्वरूप उनकी चोट और बढ़ गई। अब पोप के दाहिने कंधे की हड्डी खिसक गई है। जिसके चलते उन्हें Ashes 2023 सीरीज के बाकी मैचों से बाहर कर दिया गया है। मैच में चोट लगने बाद पोप ने अपने कंधे का स्कैन करवाया था। स्कैन के बाद यह पता चला की चोट गम्भीर है। अब वे अनुभवी डॉक्टर्स की टीम के अंतर्गत पुनर्वास की प्रक्रिया से गुजरेंगे।
Andrew Balbirnie: हार से निराश आयरिश कप्तान ने अचानक छोड़ी कप्तानी, टीम में रातों-रात बड़े बदलाव
लीड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11
England: जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो विकेटकीपर, बेन स्टोक्सकप्तान, मोइन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड।