World Cup Qualifier: श्रीलंका ने विश्व कप के लिए किया क्वालफाइ, जिम्बाब्वे को 9 विकेट दी करारी शिकस्त

0
111
World Cup Qualifier Sri Lanka qualifies for World Cup, defeats Zimbabwe by 9 wickets latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

बुलावायो। World Cup Qualifier में सुपर सिक्स के चौथे मैच में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर भारत में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। सुपर सिक्स में यह श्रीलंका की लगातार दूसरी जीत है। बुलावायों के बुलावायो स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस एकतरफा मुकाबले में श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले दोनों से जबरदस्त प्रदर्शन किया। जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवर में सिर्फ 165 रन पर ही सिमट गई थी। जवाब में श्रीलंका की टीम ने इस छोटे से लक्ष्य को 33.1 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया

SAFF Championship: पेनल्टी शूटआउट में भारत ने लेबनान को 4-2 से हराया, फाइनल में अब कुवैत से सामना

श्रीलंकाई गेंदबाजों का घातक प्रदर्शन

World Cup Qualifier टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम को श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अपने घातक प्रदर्शन से घुटनों पर ला दिया। सिर्फ 30 रन पर तीन विकेट गवांने के बाद टीम के टॉप स्कोरर सीन विलियम्स ने स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा के साथ मिलकर टिम को थोड़ी देर के लिए संभाल लिया था। दोनो ने मिलकर अपनी टीम के लिए 81 गेंदों में 68 रन जोड़े। लेकिन, इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। सिकंदर ने 51 गेंदंों में 31 रन तथा विलियम्स ने 57 गेंदों में सवाधिक 56 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से महिश थिक्षाणा ने 8.2 ओवर में 25 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा दिलशान मधुशंका ने 3 विकेट तथा मथीशा पथिराणा ने 2 विकेट लिए।

World Cup Qualifier: विश्व कप की रेस से बाहर हुआ वेस्ट इंडीज, स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हराया

निसंका के शतक से जीता श्रीलंका

World Cup Qualifier 166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम के लिए ओपनर पथुम निसंका और दिमुथ करूणारत्ने ने मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 119 गेंदों में 103 रन जोड़कर टीम की जीत पक्की कर दी थी। करुणारत्ने 57 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, निसंका ने पारी के अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 102 गेंदों में 101 रन की शतकीय पारी खेली।

Ashes 2023: आखिरी दिन इंग्लैंड को 257 रन की जरूरत, स्टोक्स और डकेट क्रीज पर; चोटिल नाथन ने की बल्लेबाजी

हार ने बढ़ाई जिम्बाब्वे की चिंता

World Cup Qualifier के सुपर सिक्स में मिली पहली हार के साथ अब जिम्बाब्वे का विश्व कप के लिए क्वालिफायर करना मुश्किल हो गया है। क्योंकी उसका अगला मुकाबला स्कॉटलैंड के साथ है। स्कॉटलैंड की टीम 4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। वहीं, जिम्बाब्वे की टीम 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। यदि स्कॉटलैंड इस मैच को बड़े अंतर से जीत लेती है तो, वह विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। आर या पार वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों को क्वालिफाई करने के लिए जीत की सख्त जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here