पोर्ट ऑफ स्पेन। Rahkeem Cornwall: भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज (IND vs WI) के दौर पर होगी। इस दौरे पर टीम इंडिया शुरुआत दो मैचों की टेस्ट सीरीज से करेगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन तो हो गया है और भारत के खिलाड़ी वहां पहुंचने भी लगे है। वेस्टइंडीज ने भी तैयारी शुरू कर दी है। सीरीज की शुरुआत से पहले मेजबान टीम कैम्प में हिस्सा लेगी और इसके लिए सेलेक्शन पैनल ने 18 खिलाडिय़ों को चुना है जो कैम्प में तैयारी करेंगे। इन्हीं में से अंतिम टीम चुनी जाएगी। इन 18 खिलाडिय़ों में से सेलेक्टर्स ने एक ऐसा खिलाड़ी चुना है जो टी20 में दोहरा शतक जमा चुका है। ये खिलाड़ी है रहकीम कॉर्नवॉल।
Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया ने निकाला इंग्लैंड का दम, आज दिख जाएगा दूसरे टेस्ट का नतीजा
टेस्ट में दम दिखाएंगे कॉर्नवाल!
रहकीम अपने खेल के साथ-साथ अपनी कदकाठी के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। उनकी हाइट तकरीबन छह फुट पांच इंच हैं तो वजन 140 किलो है। Rahkeem Cornwall ने इंटरनेशनल स्तर पर वेस्टइंडीज के लिए अभी तक टेस्ट मैच ही खेले हैं। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू 2019 में भारत के खिलाफ ही किया था। तब से लेकर अब तक वह नौ टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस ऑलराउंडर ने अभी तक दो फिफ्टी जमाई हैं और अपनी ऑफ स्पिन से 34 विकेट लिए हैं।
Lausanne Diamond League: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, कब्जाया डायमंड लीग खिताब
हाइट के कारण गेंद तक अच्छी रीच, ताकत भी भरपूर
इस कदकाठी का खिलाड़ी अपने खेल से किसी भी टीम को तहस-नहस कर सकता है। Rahkeem Cornwall के पास हाइट होने के कारण गेंद तक अच्छे से पहुंचने की रीच है तो वहीं ताकत भी भरपूर है। हाइट का फायदा उन्हें गेंदबाजी में भी मिलता है। उनका फाइनल टीम में चुने जाना लगभग तय है। भारत और वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच 12 से 16 जुलाई के बीच डॉमीनिका में खेलेंगे जबकि दूसरा मैच 20 जुलाई से 24 जुलाई तक पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। इसके लिए वेस्टइंडीज की फाइनल टीम का ऐलान कुछ दिनों बाद होगा।
टी20 में जमा चुके हें दोहरा शतक
बेशक Rahkeem Cornwall को अभी तक टी20 इंटरनेशनल में मौका न मिला हो लेकिन वह इस फॉर्मेट में दोहरा शतक जमा चुके हैं। कॉर्नवॉल ने अक्टूबर 2022 में एक लोकल टूर्नामेंट एटलांटा ओपन में दोहरा शतक जमाया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में एटलांटा फायर की तरफ से खेलते हुए स्क्वायर ड्राइव के खिलाफ 77 गेंदों पर नाबाद 205 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी में 22 छक्के और 17 चौके शामिल रहे थे। ये पारी बताती है कि कॉर्नवॉल क्या कर सकते हैं।
टेस्ट में भी कम खतरनाक नहीं कार्नवॉल
वह टेस्ट में भी कम खतरनाक नहीं हैं। अगर उनका बल्ला चल बैठा तो भारत को परेशानी हो सकती है क्योंकि फिर उन्हें रोकना मुश्किल हो जाएगा। टेस्ट में हालांकि भारत को Rahkeem Cornwall की ऑफ स्पिन से ज्यादा संभल कर रहना होगा। भारत के खिलाफ हालांकि उन्होंने अभी तक एक ही टेस्ट मैच खेला है जिसमें तीन विकेट लिए हैं।