ATP Tour Singles: क्वींस क्लब फाइनल जीतकर Carlos Alcaraz नए विश्व नंबर-1, जोकोविच को पछाड़ा

0
144
Advertisement

नई दिल्ली। ATP Tour Singles क्वींस क्लब के फाइनल में जीत हासिल कर स्पेन के Carlos Alcaraz सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पछाडकर विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी बन गए है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर को 6-4 और 6-4 से हराया। ग्रास कोर्ट पर तीसरा टूर्नामेंट खेल रहे 20 वर्षीय अल्कराज का यह पहला खिताब है। इससे पहले उन्होंने सबसे बड़े ग्रांड स्लैम विम्बलडन में दो बार हार का सामना किया है। अगले महीने होने वाले विम्बलडन के लिए यह जीत उनके युवा करिअर को नई उचाई दे सकती है।

World Cup 2023 शेड्यूल का ऐलान, भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से; पाकिस्तान से 15 अक्टूबर को भिड़ंत

क्वींस क्लब में अल्कराज का सफर

20 जून को शुरु हुए ATP Tour Singles 500 सीरीज के टूर्नामेंट क्वींस क्लब में Carlos Alcaraz ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने पहले दौर में फ़्रांस के आर्थर रिंडरकनेच को रोमांचक मुकाबले में 4-6, 7-5 और 7(7)-6(3) से हराया था। दूसरे दौर में कार्लोस ने चेक गणराज्य के जिरी लेहेका को एकतरफा मुकाबले में 6-2 और 6-3 से करारी शिकस्त दी। वहीं, क्वाटरफाइनल में अल्कराज ने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-4 और 6-4 से मात दी। जबरदस्त आत्मविश्वास के साथ सेमीफाइनल में पहुँचे विश्व नंबर-1 ने अमेरिका के सेबस्टियन कोर्डा को 6-3 और 6-4 से हराकर पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

WC Qualifier: वेस्ट इंडीज के साथ हो गया खेला, वर्ल्ड कप से बाहर होना तय!

एटीपी टूर जीतने पर मिलते है इतने अंक

टेनिस की दुनिया में ATP Tour Singles का विशेष स्थान है। इस टूर के कुल 5 प्रकार होते है। जिसमें चारों ग्रांड स्लैम, एटीपी फाइनल, एटीपी-1000, एटीपी-500 और एटीपी-250 टूर्नामेंट शामिल होते है। चारों ग्रांड स्लैम के विजेता को 2000 अंक दिये जाते है। एटीपी फाइनल में विजेता को 900 से लेकर 1500 तक अंक दिये जाते है। क्योंकी इसमें हर राउन्ड जीतने पर खिलाड़ी को 200 अंक प्राप्त होते है। वहीं, एटीपी-1000 में 1000 अंक, एटीपी-500 में 500 अंक तथा एटीपी-250 में विजेता को 250 अंक प्राप्त होते है।

MPL 2023: अंकित बावने का धमाका, धोनी के गेंदबाज की उधेड़ी बखिया; 1 ओवर में मारे 6 चौके

एटीपी टूर सिंगल्स रैंकिंग के टॉप-5 खिलाड़ी

इस समय ATP Tour Singles रैंकिंग की सूची में स्पेन के Carlos Alcaraz ने 7,675 अंकों के साथ में पहला स्थान प्राप्त किया है। अल्कराज ने क्लब क्वींस टूर्नामेंट जीतकर 500 अंक हासिल किये है। इसी कारण उन्होंने सर्बिया के नोवाक जोकाविच को पछाड़कर नंबर-1 की कुरसी पर अपना कब्जा जमाया है। नोवाक रैंकिंग में एक स्थान नीचे खिसकर 7,595 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए है। तीसरे स्थान पर रूस के डेनियल मदवदेव 5,890 अंकों के साथ मौजूद है। इसके अलावा चौथे नंबर पर नॉर्वे के कैस्पर रूड़ 4,960 अंक तथा 5वें नंबर पर ग्रीस के स्तेफानोस सितसिपास 4,670 अंकों के साथ बने हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here