Women’s Ashes 2023: चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के पास 92 रन की बढ़त, इंग्लैंड की ब्यूमोंट ने जड़ा दोहरा शतक

0
50

इंग्लैंड। Women’s Ashes 2023 में आज चौथे दिन का खेल शुरु होने वाला है। तीन दिन के खेल में दोनों टीमों ने लगभग समान प्रदर्शन किया है। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 124.2 ओवर में ऑलआउट होकर 473 रन बानाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए 121.2 ओवर में ऑलआउट होकर 463 रन बनाए। तीसरे दिन 10 रन की लीड लेकर उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गवांए 19 ओवर में 82 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बेथ मूनी 33 रन तथा फोएबे लिचफील्ड 41 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

World Cup Qualifier: वेस्ट इंडीज को हराकर क्वालफाइ से एक जीत दूर जिम्बाब्वे, नीदरलैंड सुपर-6 में पहुँची

सथरलैंड की नाबाद शतकीय पारी

Women’s Ashes 2023 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ओपनर फोएबे लिचफील्ड23 और बेथ मूनी33 का विकेट सिर्फ 83 रन पर गवां दिया था। तसरे नंबर पर खेलने आई एलसी पैरी ने ताहलिया मैक्ग्राथ के साथ मिलकर 146 गेंदों में 119 रन की साझेदारी कर टीम पर से दबाव हटाया। ताहलिया ने 83 गेंदों में 61 रन बनाए। वहीं, एलसी 153 गेंदों में 99 रन पर आउट होकर शतक से चूक गई।

लगातार चार विकेट गिरने के कारण टीम पर भारी दबाव आ गया था। जिसके बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई एनाबेल सदरलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। सदरलैंड ने 184 गेंदों में नाबाद 137 रन की शतकीय पारी खेली। इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 46.2 ओवर में 129 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट लिए। इसके अलावा लॉरेन बैल और लॉरेन फिलर ने 2-2 विकेट लिए।

IND vs WI: डोमिनिका में 12 साल बाद खेलेगी Team India, मैच से पहले ट्रेनिंग कैम्प में लेगी हिस्सा

ब्यूमोंट के दोहरे शतक ने बचाई इंग्लैंड की लाज

Women’s Ashes 2023 में 473 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने एवा लैम्ब के रूप में अपना पहला विकेट सिर्फ 36 रन पर गवां दिया था। इसके बाद ओपनर टैमी ब्यूमोंट ने कप्तान हेदर नाइट के साथ मिलकर 182 गेंदों में 115 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हेदर 91 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई नेट साइवर-ब्रंट ने टैमी के साथ मिलकर एक ओर शतकीय साझेदारी की।

दोनों ने मिलकर 187 गेंदों में 137 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। नेट ने 111 गेंदों में 78 रन बनाए। वहीं, टैमी ने पारी के अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 331 गेंदों में 208 रन बनाकर अपना पहला दोहरा शतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एशले गार्डनर ने 25.2 ओवर में 99 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा ताहलिया ने 3 विकेट तथा डार्सि ब्राउन, एलसी पैरी और एनाबेल सदरलैंड ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here