World Cup Qualifier: श्रीलंका की लगातार दूसरी जीत, स्कॉटलैंड ने UAE को किया एलिमनेट

0
115
Advertisement

जिम्बाब्वे। World Cup Qualifier के ग्रुप-बी में आज श्रीलंका ने ओमान को 10 विकेट से हरा दिया है। बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में ओमान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.2 ओवर में 98 रन पर ही सिमट गई। जवाब में श्रीलंका ने इस आसान से लक्ष्य को बिना कोई विकेट गवांए हासिल कर लिया। यह श्रीलंका इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। वहीं, ओमान की यह 3 मैचों में पहली हार है।

Taipei Open 2023: एच एस प्रणॉय क्वाटरफाइनल में हारे, टूर्नामेंट से सभी भारतीय खिलाड़ी बाहर

World Cup Qualifier में ग्रुप-बी के दूसरे मैच में स्कॉटलैंड ने यूएई को 111 रन से कररी शिकस्त देकर एलिमनेट कर दिया है। बुलावायो के बुलावायो एथलेटिक क्लब में खेले गए इस मुकाबले में स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 282 रन बनाए। जवाब में यूएई की टीम 35.3 ओवर में 171 रन पर ही ऑलआउट हो गई। टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड की यह लगातार दूसरी जीत है। वहीं, यूएई ने अब-तक खेले गए तीनों मैचों में हार का सामना किया है।

IND vs WI: Team India की ओर से डेब्यू करेंगे ऋतुराज और यशस्वी, टेस्ट में पुजारा बाहर, ODI में संजु की वापसी

हसरंगा की फिरकी में फंसी ओमान की टीम

World Cup Qualifier टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम पर श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसरंगा कहर बनकर टूट पड़े। हसरंगा ने घातक गेंदबाजी कराते हुए ओमान की पूरी टीम को धराशाही कर दिया। उन्होंने 7.2 ओवर में मात्र 13 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। वहीं, लहिरू कुमारा ने 8 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। ओमान के लिए आयान खान ने 60 गेंदों में 41 रन का सर्वाधिक योगदान दिया।

BCCI ने सेलेक्टर सहित दो पदों पर निकाली वेकैंसी, होनी चाहिए ये खूबियां

निसंका और करुणारत्ने की शतकीय साझेदारी

World Cup Qualifier 99 रन के बेहद साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसंका और दिमुथ करुणारत्ने ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 90 गेंदों में 100 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी। दिमुथ करूणारत्ने ने 51 गेंदों 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, निसंका ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 39 गेंदों में 37 रन बनाए।

World Cup 2023: ICC का बड़ा फैसला, संदिग्ध एक्शन वाले गेंदबाज के खेलने पर बैन

बैरिंगटन ने जड़ा शानदार शतक

World Cup Qualifier टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की। 48 रन पर 4 विकेट गवांने के बाद कप्तान रिची बैरिंगटन ने माइकल लीस्क के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 74 गेंदों में 67 रन जोड़े। माइकल 46 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हो गए। दबाव में जाती दिख रही टीम ने माइकल के बाद 2 विकेट और गवां दिये थे। लेकिन, 9वें नंबर पर खेलने आए मार्क वॉट ने कप्तान बैरिंगटन का अच्छा साथ दिया और दोनों ने मिलकर अपनी टीम के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 67 गेंदों में 110 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। बैरिंगटन ने 136 गेंदों में 127 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, मार्क 31 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद लौटे। यूएई की ओर से जूनेद सिद्धक्की ने 10 ओवर में 49 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके अलावा अली नसीर ने 2 विकेट तथा जहूर खान और कार्तिक मीयप्पन ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।

World Cup 2023: PM मोदी ने व्हाइट हाउस में किया क्रिकेट वर्ल्ड कप का जिक्र, अमेरिकी टीम को दी शुभकामनाएं

स्कॉटलैंड की कसावट भरी गेंदबाजी

World Cup Qualifier 283 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम को स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने हाथ खोलने का जरा-सा भी मौका नहीं दिया। टीम के लिए शफयान शरीफ ने 6.3 ओवर में 20 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। वहीं, क्रिस सोल ने 8 ओवर मेें 37 रन देकर 3 विकेट झटके। यूएई की ओर से कप्तान मोहम्मद वसीम ने 57 गेंदों में 36 रन सर्वाधिक योगदान दिया। इसके अलावा बसिल अहमद ने 29 गेंदों में 30 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here