मुंबई। IND vs WI: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। लेकिन वेस्टइंडीज टूर के साथ टीम एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार है। इस दौरे पर सबसे पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले हम आपको कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर शायद आप चौंक जाएं। सबसे अधिक आंकड़ा जो चौंकाता है वह है भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन से जुड़ा। ऐसा भी हो सकता है कि आगामी सीरीज में अश्विन के इन आंकड़ों में और बड़े फेरबदल भी देखे जाए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन के आंकड़ें हैं शानदार
IND vs WI टेस्ट सेंचुरीज के मामले में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान बल्लेबाजों से भी आगे हैं। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 5 शतक लगाए हैं, जिसमें से 4 तो वेस्टइंडीज के खिलाफ ही आए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस खिलाड़ी की औसत 114 की हो जाती है। अश्विन से सचिन और विराट जैसे दिग्गज काफी पीछे हैं। सचिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 3 सेंचुरीज लगाई हैं। वहीं विराट तो 2 ही बार ये कारनामा कर पाए हैं।
World Cup 2023: क्वालीफायर्स में रनों का सैलाब, पहले ही दिन शतकों की भरमार
द्रविड़ की बराबरी करने पर अश्विन की नजरें
वहीं अश्विन की नजरें आगामी IND vs WI सीरीज में टीम इंडिया के कोच और पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की बराबरी करने पर हैं। द्रविड़ के वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 5 टेस्ट शतक हैं। अश्विन आगामी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में भी ये कारनामा कर सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के मामले में अश्विन चौथे नंबर पर हैं। उनसे ऊपर द्रविड़ के अलावा दिलीप वेंगसरकर और सुनील गावस्कर हैं। वेंगसरकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 शतक लगाए हैं। वहीं सुनील गावस्कर तो 13 बार ये बड़ा कारनामा कर चुके हैं।
Intercontinental Cup 2023: फाइनल में भारत ने लेबनान को 2-0 से हराया, 5 साल बाद कब्जाया खिताब
IND vs WI टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय
सुनील गावस्कर: 13 शतक
दिलीप वेंगसरकर: 6 शतक
राहुल द्रविड़: 5 शतक
रविचंद्रन अश्विन: 4 शतक
वीवीएस लक्ष्मण: 4 शतक