French Open 2023: जोकोविच 7वीं बार फाइनल में, सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 अल्कारेज को मात

0
203
French Open 2023 Novak Djokovic Enters in the final, beat World No. 1 Carlos Alcaraz in the semi finals
Advertisement

नई दिल्ली। French Open 2023: पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन 2023 (French Open 2023) के फाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में जोकोविच ने वर्तमान वर्ल्ड नंबर 1 कार्लोस अल्कारेज को 4 सेटों तक चले रोमांचक मुकाबले में 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से शिकस्त दी। इस मैच को टूर्नामेंट का सबसे हाईप्रोफाइल मुकाबला माना जा रहा था। इसके साथ ही, जोकोविच ने अल्कारेज से पिछले साल मैड्रिड ओपन में मिली हार का बदला भी ले लिया है। जोकोविच रविवार को अपने करियर में 7वीं बार फ्रेंच ओपन फाइनल खेलते नजर आएंगे। जबकि राफेल नडाल ने रिकॉर्ड 14 फाइनल खेले हैं।

French Open 2023 के फाइनल मुकाबले में अब जोकोविच के पास टेनिस इतिहास का सबसे सफल खिलाड़ी बनने का मौका भी होगा। जोकोविच और राफेल नडाल अभी तक 22-22 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। ऐसे में यहां जोकोविच राफेल नडाल को पीछे छोड़ते हुए 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीत सकते हैं।

French Open 2023: ईगा स्विटेक तीसरे खिताब के करीब, बीट्रीज़ सेमीफाइनल में पहुँचने वाली दूसरी ब्राज़ीलियन

कहीं मुकाबले में नहीं दिखे अल्कारेज

French Open 2023 के फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 1 कार्लोस अल्कारेज, जोकोविच के खिलाफ पूरी तरह दबाव में दिखाई दिए। जोकोविच ने फाइनल का पहला सेट 6-3 से अपने नाम किया। हालांकि अगले सेट में अल्कारेज ने कुछ बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेट 7-6 से अपने नाम किया। लेकिन इसके बाद जोकोविच ने कार्लोस को कोई मौका नहीं दिया। जोकोविच ने अगले दो सेट न केवल जीते बल्कि अल्कारेज को एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी। अल्कारेज अगले दो सेट में केवल 1-1 गेम ही अपने नाम कर पाए। अंतिम दो सेट जोकोविच ने एकतरफा 6-1, 6-1 से जीते।

4 साल में तीसरी बार फ्रेंच ओपन फाइनल में स्वातेक

वहीं दूसरी तरफ महिला वर्ग में टॉप सीड इगा स्वातेक ने French Open 2023 के फाइनल में जगह बनाई। वो फ्रेंच ओपन के फाइनल में तीसरी बार पहुंची हैं। स्वातेक ने सेमीफाइनल में ब्राजील की हदाद माइया को 6-2, 7-6 से हराया। उन्होंने लगातार चौथे साल में तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here