Women’s Junior Asia Cup: सेमीफाइनल में पहुँची Team India, चीनी ताइपी को 11-0 से रौंदा

0
136
Women's Junior Asia Cup Team India reached the semi-finals, trounced Chinese Taipei 11-0 latest sports news in hindi
Pic Credit: @TheHockeyIndia
Advertisement

काकामिगहारा। Women’s Hockey Junior Asia Cup 2023 में आज Team India ने चीनी ताइपी को 11-0 से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह भारतीय टीम का आखिरी लीग मैच था। टेबल की दूसरी टीम साउथ कोरिया ने भी मलेशिया को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। वहीं, पूल-बी में चीन ने होंग-कोंग को 11-0 से तथा जापान ने कजाकिस्तान को 8-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया। अब पहले सेमीफाइनल में पूल-ए की टेबल टॉपर भारत का मुकाबला जापान की टीम से होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में 4 बार की विजेता कोरिया का मुकाबला 3 बार की विजेता टीम चीन से होगा।

WTC Final Live: दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया 469 पर अलआउट, भारत ने दोनों ओपनर के विकेट गवांए

भारत की बेटियों ने किया कमाल का प्रदर्शन

जापान के काकामिगहारा में आयोजित किये जा रहे इस टूर्नामेंट में Team India ने अब-तक शानदार प्रदर्शन किया है। चीनी ताइपी के खिलाफ भारत की ओर से अन्नु और सुनेलिता तोप्पो ने 2-2 गोल दागे। वहीं, वैशनवी फालके, दीपिका, ऋतुजा पिसल, मंजु, नीलम, दीपिका सोरेंग और मुमताज खान ने 1-1 गोल दागे। इससे पहले भारतीय टीम ने उजबेकिस्तान को 22-0 से, मलेशिया को 2-1 से हराया था। वहीं, साउथ कोरिया के साथ मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। अब 10 जून को भारतीय टीम जपान के साथ सेमीफाइनल का मुकाबला खेलने उतरेगी।

WTC Final: रोहित की कप्तानी पर भडक़े सौरव गांगुली, बोले-अगर मैं कप्तान होता तो…!

टीम ने इंडिया ने एक बार भी नहीं जीता फाइनल

1992 से शुरु हुए वुमेंस हॉकी जुनियर एशिया कप में भारतीय टीम हर बार ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है। 2021 में कोरोना के कारण रद्द हुए इस टूर्नामेंट को इस साल जापान के काकामिगहारा में अयोजित किया गया है। जहां Team India इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी के नजदीक पहुँच रही है। हर 4 साल में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में 7 संस्करण समाप्त हो चुके है। जिसमें साउथ कोरिया और चीन ने अपनी बादशाहत कायम रखी है।

कोरिया ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब अपने नाम किया है। टीम ने 1992, 1996, 2000 और 2008 में इस प्रतियोगिता को जीता है। वहीं, चीन ने इस टूर्नामेंट को अब-तक 3 बार जीता है। चीन ने इस खिताब को 2004, 2012 और 2015 में हासिल किया है। Team India इस टूर्नामेंट में अब-तक सिर्फ एक बार ही फाइनल में पहुँच पाई है। जो कि, 2012 में बैंकॉक में आयोजित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here