Mumbai के लिए क्विंटन डिकॉक की लगातार तीसरी फिफ्टी, सचिन के रिकार्ड की बराबरी
नई दिल्ली। IPL-13 का 36वां मैच Mumbai Indians (MI) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच दुबई में खेला जा रहा है। मुंबई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 177 रन का टारगेट दिया। ओपनर क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 53 रन की पारी खेली। पंजाब के लिए मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए।
सुपर ओवर में फर्ग्यूसन के आगे SRH ढेर, KKR जीता
डिकॉक की Mumbai Indians के लिए यह लगातार तीसरी फिफ्टी है। ऐसा करने वाले वे सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले सचिन ने 2010 में मुंबई के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी। इससे पहले डिकॉक ने कोलकाता के खिलाफ 78 और दिल्ली के खिलाफ 53 रन की पारी खेली।
Third successive half-century for Consistent de Kock 🔥🔥🔥
Ball-by-ball: https://t.co/x1zJOtbY2G
MatchCentre: https://t.co/CEoSyhFrwC#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvKXIP @QuinnyDeKock69 pic.twitter.com/CLG7ZFWpza— Mumbai Indians (@mipaltan) October 18, 2020
Mumbai Indians की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने पावर-प्ले में 38 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर डिकॉक एक छोर संभाले रहे और उन्होंने चौथे विकेट के लिए क्रुणाल पंड्या (34) के साथ 58 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद आखिर में 12-12 बॉल पर कीरोन पोलार्ड ने 34 और नाथन कुल्टर-नाइल ने 24 रन की सबसे तेज पारी खेली। दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 21 बॉल पर 57 रन की पार्टनरशिप हुई।
हारी तो संकट में पंजाब
पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज Mumbai Indians के पास लगातार छठवीं जीत दर्ज करने का मौका होगा। वहीं, पिछला मैच जीतकर आ रही किंग्स इलेवन पंजाब के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। पंजाब 8 में से 2 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 8वें नंबर पर है।
दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने
दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछले मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 48 रन से शिकस्त दी थी। सीजन का 13वां मैच अबु धाबी में खेला गया था, जिसमें Mumbai Indians ने पहले 191 रन बनाए थे। इसके जवाब में पंजाब 143 रन ही बना सकी थी।