मुंबई। PAK vs SL: विश्व क्रिकेट में लंबे वक्त तक अलग-थलग पडऩे वाला पाकिस्तान अब एशिया में ही अकेला पड़ता दिख रहा है। एशिया कप की मेजबानी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ टकराव की स्थिति के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अन्य देशों पर इसकी भड़ास निकाल रहा है। अब पाकिस्तान ने श्रीलंका के साथ एक वनडे सीरीज खेलने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। इसकी वजह यह है कि श्रीलंका ने एशिया कप की मेजबानी का प्रस्ताव रखा था।
FA Cup Final: मैनचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से रौंदा, दर्ज की रोमांचक जीत
एशिया कप की मेजबानी से शुरू हुआ विवाद
पाकिस्तान में इस साल प्रस्तावित एशिया कप को लेकर पिछले साल से ही विवाद चला आ रहा है। बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने पिछले साल कह दिया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी और एशिया कप किसी तीसरे देश में खेला जाएगा। इसके बाद पीसीबी के प्रमुख नजम सेठी ने हाइब्रिड मॉडल की बात कही थी, जिसके तहत 4 मैच में पाकिस्तान में और बाकी तीसरे देश में खेलने का प्रस्ताव था। अब PAK vs SL सीरीज से पहले फिर पाकस्तिान ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।
Thailand Open 2023: थायलैंड के कुनलवुत ने रोका लक्ष्य का विजय रथ, सेमीफाइनल में दी करारी शिकस्त
श्रीलंका ने किया सपोर्ट, पाकिस्तान नाराज
पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल को भी बीसीसीआई की हरी झंडी नहीं मिल पाई है और इन सबके बीच श्रीलंका ने पूरा का पूरा टूर्नामेंट ही अपने देश में आयोजित करने का प्रस्ताव दे दिया। समाचार एजेंसियों ने पाकिस्तानी बोर्ड के सूत्रों के हवाले से बताया है कि क्रिकेट श्रीलंका के इस कदम ने ही पीसीबी को नाराज कर दिया है। दरअसल, PAK vs SL जुलाई में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो मैचों की सीरीज खेली जानी है। ये सीरीज श्रीलंका में होनी है। श्रीलंकाई बोर्ड ने पाकिस्तान के सामने इस सीरीज के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज का भी प्रस्ताव रखा था। पाकिस्तानी बोर्ड ने शुरुआत में इसको लेकर सकारात्मक संकेत दिये थे लेकिन एशिया कप पर श्रीलंका के रुख के बाद उसने इस सीरीज को पूरी तरह से खारिज कर दिया।
Women’s Junior Asia Cup: उजबेकिस्तान पर Team India की जबरदस्त जीत, चीन और कोरिया ने भी जीते अपने मैच
अलग-थलग पड़ जाएगा पाकिस्तान?
सिर्फ श्रीलंका ही नहीं, पीसीबी तो इस वक्त अफगानिस्तान और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से भी खफा है क्योंकि उन्होंने बीसीसीआई के साथ आईपीएल फाइनल के दौरान मुलाकात में हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान का साथ नहीं दिया। अब PAK vs SL सीरीज से पहले पाकिस्तान अपने सभी पड़ोसी और एशियन क्रिकेट के प्रमुख कर्ता-धर्ताओं से टकराव मोल ले रहा है। इससे फिर से पाकिस्तान क्रिकेट अकेला पड़ सकता है। और, इसका नुकसान हमेशा की तरह पाकिस्तानी क्रिकेटरों को ही उठाना पड़ेगा।