WTC Final: टीम में दो स्टार स्पिनर्स लेकिन खेलेगा सिर्फ एक, धर्मसंकट में कप्तान रोहित

0
131
WTC Final deadly spin duo of r ashwin and ravindra jadeja but only one could play
Advertisement

लंदन। WTC Final की सरगर्मियां तेज हैं। 7 जून से शुरू होने वाले इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की टेंशन अब बढ़ती नजर आ रही हैं। अगर पिछले फाइनल की बात करें जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर चैंपियनशिप जीती थी, वहां टीम इंडिया दो स्पिनर और तीन पेसर के साथ उतरी थी। पर वो फॉर्मूला टीम इंडिया के काम नहीं आया था। वहीं कीवी टीम ने पांच पेस ऑप्शन के साथ टीम इंडिया की दिक्कतें बढ़ा दी थीं। इंग्लैंड की कंडीशन तेज गेंदबाजों की हमेशा से मददगार रही हैं। लेकिन अश्विन जैसे गेंदबाज का यहां रिकॉर्ड शानदार है। रवींद्र जडेजा भी जिस शानदार फॉर्म में हैं उनको भी टीम को हर हाल में मौका देना ही होगा। यही टेंशन अब बढ़ गई है कि टीम का कॉम्बिनेशन क्या होगा?

Karim Benzema छोड़ेंगे रियल मैड्रिड, सऊदी क्लब का थामेंगे हाथ

इंग्लैंड की कंडीशन दो स्पिनर्स के लायक नहीं

पिछले WTC Final में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी साथ में कुछ कमाल नहीं कर पाई थी। जडेजा को इंग्लैंड की कंडीशन कुछ खास रास नहीं आ रही थीं। वहीं अश्विन ने यहां 7 मैचों में 18 विकेट झटके हैं। ओवल में उन्होंने एक मैच खेलते हुए 2014 में 72 रन देकर 3 विकेट लिए थे। जडेजा की बल्लेबाजी उनके लिए प्लस पॉइंट बनता है। हालांकि, अश्विन भी टेस्ट क्रिकेट में चार शतक लगा चुके हैं। यही टीम इंडिया के लिए बड़ी टेंशन है कि इन दोनों को साथ में लेकर उतरा जाए या फिर सिंगल स्पिनर के साथ जाकर शार्दुल ठाकुर को एक एक्सट्रा पेसर के तौर पर मौका दिया जाए। यह नहीं भूलना चाहिए की अक्षर पटेल भी शानदार फॉर्म में हैं और पिछले सत्र में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।

MS Dhoni के घुटने की हुई सफल सर्जरी, आईपीएल 2024 के लिए होंगे रेडी!

किसी एक बड़े नाम को बैठना पड़ेगा बाहर

अब यह सवाल उठकर आता है कि क्या टीम इंडिया रविचंद्रन अश्विन या रवींद्र जडेजा में से किसी एक को WTC Final मैच से बाहर बैठा सकती है। क्योंकि इंग्लैंड की कंडीशन में दो स्पिनर वाला फॉर्मूला अपनाकर भारत ने देखा है जो सफल नहीं हुआ था। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा परिस्थितियों के हिसाब से ही फैसला ले सकते हैं। शार्दुल ठाकुर की इस स्थिति में लॉटरी लग सकती है। वह बल्लेबाजी का भी ऑप्शन हो सकते हैं और तेज गेंदबाजी में भी चौथे गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट के रूप में भी टीम के पास पेसर मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here