IPL 2023: क्वालीफायर-1 में CSK का सामना गुजरात से, इस बार धोनी करेंगे हिसाब चुकता

0
204
IPL 2023 Live: Gujarat won the toss and chose to bowl first, see the playing-11 of both the teams latest sports news in hindi
Advertisement

चेन्नई। IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ का टिकट कटा लिया और इस जीत के साथ ही चेन्नई पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। चेन्नई अब पहला क्वालिफायर खेलेगी। ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम यानी चेपॉक स्टेडियम में 23 मई को खेला जाएगा और चेन्नई के सामने होगी डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस। यानी टक्कर सिर्फ दो टीमों की नहीं, बल्कि गुरु और चेले की भी होगी।

IPL 2023: डबल हेडर का दूसरा मैच, टेबल टॉपर GT के सामने आज RCB की अग्निपरीक्षा; मौसम भी चुनौती

धोनी के पास होगा हिसाब चुकता करने का मौका

क्वालिफायर में धोनी के पास IPL 2023 के ओपनिंग मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों मिली हार का हिसाब चुकता करने का मौका होगा। और, धोनी के पास अपने घर में ऐसा करने का चांस है। चेन्नई सुपर किंग्स 14 सीजन में रिकॉर्ड 12वीं बार प्लेऑफ में पहुंचीं है। वहीं, गुजरात का ये आईपीएल में दूसरा साल है और वो दूसरी बार प्लेऑफ खेलेगी। धोनी की टीम ने 12 में से 9 बार प्लेऑफ जीतकर फाइनल में जगह पक्की की है। वहीं, हार्दिक की गुजरात टाइटंस पहली बार में ही फाइनल में पहुंच गई थी। और, अब लगातार चेन्नई दूसरी बार खिताब जीतने की कोशिश करेगी।

IPL 2023: KKR हारी लेकिन रिंकू सिंह ने जीता दिल, तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड

क्वालिफायर-1 खेलने वाले को फायदा

आईपीएल के लीग स्टेज खत्म होने के बाद जो दो टीमें टॉप-2 में रहती हैं, उन्हें प्लेऑफ में फायदा मिलता है। क्वालिफायर-1 में जो टीम जीतती है, वो सीधे फाइनल में चली जाती है। वहीं, हारने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होता है। वो क्वालिफायर-टू में उतरती है, जहां उसका मुकाबला एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से होता है। IPL 2023 एलिमिनेटर की एक टीम तो लखनऊ सुपर जायंट्स है और दूसरी मुंबई इंडियंस या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में से कोई एक हो सकती है।

IPL 2023: 3 टीमें प्लेऑफ में पहुंची, आज अंतिम स्थान की जंग; राजस्थान की लगेगी लॉटरी!

23 मई को चेन्नई में सजेगी महफिल

IPL 2023 के शेड्यूल का ऐलान पहले ही हो चुका है। इस वजह से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मंगलवार 23 मई को क्वालीफायर 1 मैच गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। सीएसके का ये होम ग्राउंड है। ऐसे में टीम का पलड़ा भारी रहेगा, क्योंकि टीम वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है। इसके अलावा चेन्नई को क्राउड का सपोर्ट भी मिलेगा। क्वालीफायर 1 जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि हारने वाली टीम को एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से क्वालीफायर 2 में भिडऩा होगा और उसे जीतकर फाइनल का टिकट मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here