IPL 2023 Live: कोलकाता ने राजस्थान को दिया 150 रन का लक्ष्य, चहल ने रचा इतिहास

0
140
IPL 2023 Live: Kolkata gave Rajasthan a target of 150 runs, Chahal created history latest sports news in hindi
Advertisement

कोलकता। IPL 2023 में आज 56वें मुकाबले में Kolkata Knight Riders ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बना लिए है। कोलकता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे इस मुकाबले में Rajasthan Royals के युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है। वे आईपीएल के इतिहास केे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। उन्होंने अब-तक 143 मैचों में 187 विकेट लिए है। चहल ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटाकए। उन्होंने आज गेंदबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पर्पल कैप पर भी अपना कब्जा एक बार जमा लिया है। कोलकता की ओर से वेंकटेश अय्यर ने 42 गेंदों में सर्वाधिक 57 रन की पारी खेली।

IPL 2023: फॉर्म में लौटी राजस्थान की त्रिमूर्ति, रिंकू और रसल पलट सकते है मैच

Rajasthan Royals की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन(विकेटकीपर-कप्तान), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल

Kolkata Knight Riders की प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज़(विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा(कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

IPL 2023: रिंकू सिंह नहीं, ये खिलाड़ी है चेज करते हुए सिक्सर किंग

आईपीएल 2023 में पहली बार होगी भिड़ंत

इस सीजन में ये दोनों टीमों की पहली भिड़ंत है। मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड पर है, इसलिए एडवांटेज उसके पास रहेगा। एडवांटेज के उसके पास होने की एक और वजह बैक टू बैक विन भी है, जिसमें पिछली जीत तो ईडन गार्डन्स पर ही दर्ज की है। वहीं राजस्थान के हालात ऐसे नहीं है। इस टीम को IPL 2023 के पिछले 5 मैचों में सिर्फ 1 जीत मिली है। गंभीर बात ये है कि पिछले तीन मुकाबले इसने लगातार गंवाए हैं।

IPL 2023: CSK में चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, पहले फ्लॉप; अब बल्ला उगल रहा आग

राजस्थान और कोलकाता की टीम का हाल

दोनों टीमों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स में ट्रेंट बोल्ट की वापसी तय लग रही है। वो पिछला मैच इंजरी के चलते नहीं खेले थे। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स कोई बदलाव करे, गुंजाइश कम है। राजस्थान को IPL 2023 का आज का ये मैच जीतना है तो उसके मध्य क्रम के बल्लेबाजों को परफॉर्म करना होगा। सबसे बड़ी चिंता शिमरोन हेटमायर को लेकर है, जिन्होंने पिछली 6 पारियों में बस 35 रन बनाए हैं। वहीं कोलकाता की बल्लेबाजी ने सही वक्त पर उड़ान भरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here