IPL 2023: Rajasthan Royals ने कोलकाता को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त, चहल और यशस्वी ने रचा इतिहास

0
207
IPL 2023 Rajasthan Royals beat Kolkata by 9 wickets, Chahal and Yashasvi created history latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

कोलकता। IPL 2023 में आज 56वें मुकाबले में Rajasthan Royals ने Kolkata Knight Riders को 9 विकेट से हरा दिया है। कोलकता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने इस लक्ष्य को 13.1 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कोलकता के ईडन गार्डन में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है। पहले गेंदबजी में युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेकर IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का इतिहास बनाया। उसके बाद बल्लेबाजी में यशस्वी ने 13 गेंदों में अर्धशतक जड़कर IPL का सबसे तेज अर्धशतक बनाया। राजस्थान के लिए यशस्वी ने 47 गेंदों मेें नाबाद 98 रन की पारी खेली।

IPL 2023: CSK में चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, पहले फ्लॉप; अब बल्ला उगल रहा आग

यशस्वी और सैमसन की अटूट साझेदारी

150 रन केे आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरे Rajasthan Royals के बल्लेबाजों ने आज कोलकता के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। टीम के लिए ओपनर यशस्वी जेसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने मिलकर 69 गेंदों में 121 रन की अटूट साझेदारी की। जेसवाल ने 47 गेंदों में 98 रन तथा सैमसन ने 29 गेंदों में 48 रन की कप्तानी पारी खेली। यशस्वी इस पारी के दम पर अब ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर आ गए है। वे ऑरेंज कैप होल्डर फाफ डू प्लेसिस से सिर्फ 1 रन ही पीछे है।

IPL 2023: रिंकू सिंह नहीं, ये खिलाड़ी है चेज करते हुए सिक्सर किंग

चहल की फिरकी में फंसे कोलकता के बल्लेबाज

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे Kolkata Knight Riders के बल्लेबाजों ने इस मैच में बेहद साधारण प्रदर्शन किया। 29 रन पर जेसन रॉय(10) और रहमानुल्लाह गुरबाज(18) का विकेट गवांने के बाद कप्तान नितीश राणा ने वेंकटेश अय्यर के साथ बड़ी साझेदारी करनी चाही। लेकिन, चहल की फिरकी ने दोनों बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखा दिया। नितीश ने 17 गेंदों में 22 रन तथा वेंकटेश अय्यर ने 42 गेंदों में सर्वाधिक 57 रन की पारी खेली। वहीं, मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए आंद्रे रसल(10) और रिंकु सिंह(16) भी कुछ खास कमाल नहीं कर सकें। Rajasthan Royals के युजवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटाकए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट तथा संदीप शर्मा और के एम आसिफ ने 1-1 सफलता ।

IPL 2023: CSK की जीत ने तोड़ दी इन टीमों की उम्मीद, प्लेऑफ के लिए घमासान

चहल ने बनाया नया इतिहास

अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को सताने वाले Rajasthan Royals के युजवेंद्र चहल आज के मैच में घातक प्रदर्शन करते हुए कोलकता के बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया। वे अब आईपीएल के इतिहास केे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। उन्होंने अब-तक 143 मैचों में 187 विकेट चटकाए है। युजवेंद्र ने लगातार दो मैचों में 4 विकेट लेकर आज पर्पल कैप पर अपना कब्जा एक बार फिर जमा लिया है। IPL 2023 में चहल ने अब-तक 12 मैचों में 21 विकेट लिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here