IPL 2023: रिंकू द फिनिशर, रिंकू द फ्यूचर.. मीम्स की आई बाढ़, दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी की तारीफ

0
136
IPL 2023 after kkr win social media flooded with memes on rinku Sharma, former cricketers also appreciated

कोलकाता। IPL 2023: पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी टीम के लिए एक और रोमांचक जीत हासिल करने के बाद ईडन गार्डंस में रिंकू सिंह की जय-जयकार होने लगी। आंद्रे रसेल की विस्फोटक पारी के बाद रिंकू सिंह ने मैच की अंतिम गेंद पर चौका लगाकर सुर्खियां बटोरीं। केकेआर की इस जीत के बाद रिंकू सिंह को लेकर ट्विटर पर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा, एक, दो, तीन, चार, रिंकू सिंह बार-बार। किसी ने लिखा, हम राजा रिंकू सिंह के युग में रह रहे हैं। दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी रिंकू सिंह को लेकर ट्वीट्स किए।

हरभजन सिंह ने लिखा, रिंकू द फिनिशर, रिंकू द फ्यूचर

केकेआर की जीत के बाद हरभजन सिंह ने लिखा, रिंकू द फिनिशर, रिंकू द फ्यूचर। यूसुफ पठान ने लिखा, आखिरी गेंद पर एक और थ्रिलर! रसेल, रिंकू और नितीश राणा ने केकेआर को घर में जिताया, बहुत बढिय़ा। दिलचस्प बात यह है कि IPL 2023 में अब तक पांच टीमों के 10-10 अंक हो गए हैं। उधर, दिग्गज क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी, रॉबिन उथप्पा, एल्बी मोर्केल, धवल कुलकर्णी, इयान बिशप, ध्रुव जुरेल और लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी रिंकू सिंह को लेकर ट्वीट किए।

कोलकाता नाइट राइडर्स को मिला था 180 रन का लक्ष्य

बता दें कि पंजाब किंग्स की ओर से दिए गए 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए IPL 2023 के इस मैच में केकेआर ने रहमानुल्लाह गुरबाज और जेसन रॉय की दम पर तेज शुरुआत की। हालांकि, अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज पांचवें ओवर में पवेलियन रवाना हो गए। विकेट गिरने के बावजूद जेसन रॉय ने पावरप्ले में दूसरे छोर से अपना आक्रमण जारी रखा। शिखर धवन की टीम अपने विरोधियों की तरह मैच में वापसी करने के लिए लड़ी। हरप्रीत बराड़ ने जेसन रॉय को अपना शिकार बनाया और संघर्षरत वेंकटेश अय्यर ने राहुल चाहर के आगे घुटने टेक दिए। हालांकि, केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने तेज अर्धशतक बनाकर टीम को मैच में बनाए रखा। इसके बाद डेथ ओवर्स में आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने तूफानी पारियां खेलीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here