जयपुर। IPL 2023 में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में Sunrisers Hyderabad ने Rajasthan Royals को 4 विकेट से हरा दिया है। आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। राजस्थान ने पहले बल्लेबजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद की टीम ने इस लक्ष्य को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों में सर्वाधिक 55 रन तथा राहंुल त्रिपाठी ने 29 गेंदों में 47 रन बनाए।
IPL 2023: Gujrat Titans प्लेऑफ के लिए हुई क्वालिफाई, लखनऊ को 56 से दी करारी शिकस्त
आखिरी 2 ओवर में पलटा मैच
राजस्थान की ओर जाते दिख रहे इस मुकाबले में Sunrisers Hyderabad की टीम ने पारी के आखिरी 2 ओवर में 40 रन से भी ज्यादा बनाए। आखिरी दो ओवर में टीम को 40 रनों की जरूरत थी। छठें नंबर पर बल्लेेबाजी करने आए ग्लेन फिलिप्स ने कुलदीप यादव द्वारा डाले गए 18वें ओवर में 24 रन जड़कर टीम को जीत की दहलीज तक ला दिया। इसके बाद आखिरी ओवर में टीम को 17 रन चाहिए थे। वहीं, राजस्थान के लिए यह ओवर संदीप शर्मा डाल रहे थे। इस ओवर में 5 गेंदों में 12 रन आने के बाद टीम को आखिरी बॉल पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे। लेकिन, अब्दुल समद बड़ा शॉर्ट लगाने के कारण कैच आउट हो गए थे और खुशकिस्मती से यह बॉल नो बॉल थी। इसके बाद फ्री हिट का फायदा उठाते हुए समद ने शानदार छक्का मारकर टीम को जीत दिला दी। समद ने 7 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए।
IPL 2023: Delhi Capitals ने बैंगलोर को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, सॉल्ट ने खेली तूफ़ानी पारी
फॉर्म में लौटे संजू और बटलर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम को ओपनर यशस्वी जेसवाल और जोस बटलर ने अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 30 गेंदों में 54 रन की साझेदारी की थी। यशस्वी 18 गेंदों में 35 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू सैमसन ने जोस बटलार के साथ मिलकर 78 गेंदों में 138 रन की शतकीय साझेदारी की। संजू ने 38 गेंदों में 66 रन की कप्तानी पारी खेली। वहीं, जोस बटलर 59 गेंदों में 95 रन बनाकर अपने शतक से चूक गए। Sunrisers Hyderabad के लिए भूवनेश्वर कुमार और मार्को जेनसन ने 1-1 सफलता प्र्राप्त की।
IPL 2023: 13 साल बाद अपने घर में मुंबई से जीती CSK, एकतरफा मुकाबले में मुंबई को 6 विकेट से हराया
हैदराबादी बल्लेबाजों ने दिखाया अपना दमखम
218 रन के विशाल स्कोर का पीछा कर रही Sunrisers Hyderabad के बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। टीम को ओपनर अनमोलप्रीत सिंह और अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों में 51 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। अनमोलप्रीत 25 गेंदों में 33 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसक बाद दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रहुल त्रिपाठी ने अभिषेक के साथ मिलकर 41 गेंदों में 65 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अभिषेक ने 34 गेंदों में 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, राहंुल त्रिपाठी ने 29 गेंदों में 47 रन बनाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने हेनरिक क्लासेन ने 12 गेंदों में 26 की आतिशी पारी खेली। वहीं, छठें नंबर पर खेलने आए ग्लेन फिलिप्स ने 7 गेंदोें में 25 रन की धुंआधार पारी खेलकर Sunrisers Hyderabad की जीत में अहम भूमिका निभाई। राजस्थान की ओर से 4 ओवर में 29 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।