IPL 2023 Live: शतक से चुके शुभमन गिल, गुजरात ने लखनऊ को दिया 228 रन का लक्ष्य

0
254
IPL 2023 Live: Shubman Gill scored a century, Gujarat gave a target of 228 runs to Lucknow latest sports news in hindi
Advertisement

अहमदाबाद। IPL 2023 में डबल हेडर के पहले मुकाबले में Gujrat Titans ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 227 रन बना लिए है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहे इस मुकाबले में गुजरात के बल्लेबाजों ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। टीम के लिए ओपनर ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले ही विकेट के लिए 73 गेंदों में 142 रन की शानदार शतकीय साझेदारी की। ऋद्धिमान ने 43 गेदों में 81 रन तथा शुभमन गिल ने 51 गेंदों में 94 रन की शानदार पारी खेली। Lucknow Super Giants के लिए आवेश खान और मोहसिन खान ने 1-1 विकेट लिए।

IPL 2023: लगातार तीसरी हार से बचना चाहेगी राजस्थान, दूसरे डबल हेडर में हैदराबाद से होगा मुकाबला

Gujrat Titans की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या(कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा

इम्पेक्ट प्लेयरः अल्जारी जोसेफ, दासुन शनाका, केएस भरत, शिवम मावी, जयंत यादव।

Lucknow Super Giants की प्लेइंग-11: क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, क्रुणाल पांड्या(कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान

इम्पेक्ट प्लेयरः आयुष बडोनी, अमित मिश्रा, डेनियल सैम्स, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़।

IPL 2023: 13 साल बाद अपने घर में मुंबई से जीती CSK, एकतरफा मुकाबले में मुंबई को 6 विकेट से हराया

जबरदस्त लय में है शमी, राशिद और नूर

गुजरात की गेंदबाजी की बात करें तो, टीम के दो दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी और राशिद खान IPL 2023 में पर्पल कैप की रेस में टॉप-3 में चल रहे है। दोनों ही गेंदबाज अपनी शानदार लाइन और लेंथ से सामने वाले बल्लेबाजों को काफी परेशान कर रहे है। मैच में एक ओर तेज गेंद से मोहम्मद शमी बल्लेबाजों पर कड़ा प्रहार करते है। वहीं, दूसरी ओर स्पिन में राशिद और नूर अहमद की जोड़ी अपनी फिरकी के जादू से सामने वाले बल्लेबाज को फसाकर आउट करते है। टीम के तीनों गेंदबाज मौजूदा समय में शानदार लय में नजर आ रहे है। पर्पल कैप की रेस में मोहम्मद शमी 10 मैचों में 18 विकेट चटकार दूसरे स्थान पर है। वहीं, राशिद खान भी 10 मैचों में 18 विकेट चटकार तीसरे स्थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here