मुंबई। IPL 2023 में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में Rajasthan Royals और Mumbai Indians की टीम आमने-सामने होंगी। वानखेडे स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में आज दोनो टीमें IPL का 1000वां मुकाबला खेलेंगी। शाम 7ः30 बजे से शुरु होने वाले इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी। संजू सैमसम की अगुवाई वाली राजस्थान तथा राहित की पलटन वाली मुंबई के कुछ खिलाड़ी ऐसे है जो आज के मैच को रोमांच से भर देंगे।
IPL 2023 Live: चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
जोेस को पंसद है मुंबई के गेंदबाज
Rajasthan Royals की बल्लेबाजी यूनिट के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी जोस बटलर को मुंबई के खिलाफ खेलना काफी पसंद है। अंग्रजी बल्लेबाज का मुंबई के खिलाफ प्रदर्शन बेहद चौंका देने वाला है। जोस ने मुंबई केे खिलाफ 8 मैचों में 77.83 की औसत के साथ 467 रन बनाए है। उन्होंने अपनी टीम के लिए मुंबई के सामने 1 शतक और 4 अर्धशतक जमाए है। ऐसे में आज के दिन जोस अपनी खोई फॉर्म को दोबारा हासिल कर सकते है।
Badminton Asia Championships: 61 साल में पहली बार फाइनल में भारत, सात्विक और चिराग ने किया कमाल
चहल और अश्विन की फिरकी कर सकती है कमाल
Rajasthan Royals की स्पिन जोड़ी युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन आज के मैच में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिला सकते है। IPL 2023 के इस सीजन में यह जोड़ी अपनी सधी हुई गेंदबजी से सामने वाली टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान कर रही है। पर्पल कैप की रेस में एक ओर चतुर चहल 8 मैचों में 12 विकेट लेकर 7वें स्थान पर है। वहीं, अश्विन 8 मैचों में 11 विकेट चटकाकर 9वें स्थान पर है। आज के मैच में ये दोनों गेंदबाज इस सूची में बदलाव ला सकते है।
बोल्ट पहले ओवर में विकेट लेने में माहिर
राजस्थान की गेंदबाजी यूनिट की सबसे अहम कड़ी ट्रेंट बोल्ट अपने 90 प्रतिशत मैचों में पहले ओवर में विकेट लेते है। आज उनका मुकाबला अपनी एक्स टीम के साथ होगा। जहां उन्हें ओपनर के रूप में रोहित और ईशान किशन का सामना करना होगा। उम्मीद है कि आज के मैच में वे राजस्थान के लिए शानदार प्रदर्शन कर मैच को रोमांच से भरपूर बनाए। बोल्ट ने IPL 2023 में अब-तक 6 मैचों में 9 विकेट लिए है।
IPL 2023: पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आना चाहेगी चेन्नई, पंजाब के साथ मुकाबला आज
शानदार लय में है कैमरून ग्रीन
मेगा ऑक्शन में बिके मुंबई की टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरून ग्रीन IPL 2023 में अब-तक शानदार लय में नजर आए है। बल्लेबाजी में ग्रीन ने इस सीजन में 7 मैचों में 2 अर्धशतक लगाकर 199 रन बनाए है। वहीं, गेंदबाजी में इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने 7 मैचों में 5 विकेट भी लिए है। ऐसे में आज के मुकाबले में ग्रीन राजस्थान को काफी परेशानी में डाल सकते है।
IPL 2023: मार्श और सॉल्ट की पारी पर फिरा पानी, Sunrisers Hyderabad ने दिल्ली को 9 रन से हराया
रोहित और ईशान से होंगी उम्मीद
IPL 2023 में मुंबई की बल्लेबाजी ने सभी प्रशंसकों कोे काफी निराश किया है। टीम के ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन इस सीजन अपनी बुरी फॉर्म से गुजर रहे है। रोहित ने 7 मैचों में 181 रन तथा ईशान ने 7 मैचों में 183 रन बनाए है। दोनों के नाम इस सीजन में सिर्फ 1-1 अर्धशतक है। ऐसे में आज के मैच में अगर इन दोनों का बल्ला चला तो राजस्थान यह मुकाबला हार सकती है।
IPL 2023: जीत की हैट्रिक लगाकर टॉप पर पहुँची Gujrat Titans, कोलकाता को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त
आर्चर की वापसी राजस्थान के लिए हानीकारक
चोट के बाद IPL 2023 में वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर आज के मैच में अपनी एक्स टीम राजस्थान को काफी परेशानी में डाल सकते है। क्योंकी, वे लंबे समय तक राजस्थान की टीम का हिस्सा रहे थे। ऐसे में वे आज के मैच में राजस्थान के बल्लेबाजों के लिए बड़ी परेशानी बन सकते है। इस सीजन में उन्होंने 2 मैचों में केवल 1 ही विकेट हासिल किया है। लेकिन, आज के मुकाबले में उनकी विकेट लेने की संभावना काफी ज्यादा है।