चेन्नई। IPL 2023 में आज पहले डबल हेडर में Chennai Super Kings ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में एक ओर चेन्नई की टीम जीत के साथ टॉप पर आना चाहेगी। वहीं, दूसरी ओर पंजाब की टीम 2 अंक प्राप्त कर 5वें स्थान पर जाना चाहेगी। पिछले मुकाबले दोनों ही टीमें बड़े अंतर से हारकर आ रही है। जिसमें चेन्नई को राजस्थान ने तथा पंजाब को लखनऊ ने हराया था। चेन्नई और पंजाब के बीच अब-तक कुल 27 मुकाबले खेले जा चुके है। जिसमें से 17 मुकाबले चेन्नई ने तथा 12 मुकाबले पंजाब ने अपने नाम किये है।
Badminton Asia Championships: 61 साल में पहली बार फाइनल में भारत, सात्विक और चिराग ने किया कमाल
Chennai Super Kings की प्लेइंग-11: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी(कप्तान-विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना
Punjab Kings की प्लेइंग-11: अथर्व तायडे, शिखर धवन(कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम कुरेन, जितेश शर्मा(विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत सिंह भाटिया, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
कोनवे और ऋतुराज पर होंगी सबकी निगाहे
IPL 2023 में चेन्नई की ओपनिंग जोड़ी ने अब-तक कमाल का प्रदर्शन किया है। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कोनवे इस समय ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल है। कोनवे ने 8 मैचों में 4 अर्धशतक लगाकर 322 रन बनाए है। वहीं, ऋतुराज ने 8 मैचों में 2 अर्धशतक जड़कर 317 रन बनाए है। ऐसे में आज अपने घरेलू मैदान पर खेल रहेे दोनों बल्लेबाजों में से एक ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमा सकता है। होम ग्राउन्ड पर खेलने के कारण आज चेन्नई के प्रशंसकों को इस जोड़ी से काफी उम्मीद होगी।