IPL 2023: पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आना चाहेगी चेन्नई, पंजाब के साथ मुकाबला आज

0
209
IPL 2023 Live: CSK won the toss and chose to bat, see the playing-11 of both the teams latest sports news in hindi
Pic Credit: @PunjabKingsIPL
Advertisement

चेन्नई। IPL 2023 में आज डबल हेडर में दो बड़े महामुकाबले देखने को मिलेंगे। जिसमें पहला महामुकाबला Chennai Super Kings और Punjab Kings के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में धोनी के सुपर किंग्स इस सीजन में जीत का सिक्सर लगाने उतरेंगे। वहीं, धवन की पंजाबी टोली अपना 5वां मुकाबला जीतकर पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर आना चाहेगी। पिछले मुकाबले दोनों ही टीमें बड़े अंतर से हारकर आ रही है। जिसमें चेन्नई को राजस्थान ने तथा पंजाब को लखनऊ ने हराया था। चेन्नई और पंजाब के बीच अब-तक कुल 27 मुकाबले खेले जा चुके है। जिसमें से 17 मुकाबले चेन्नई ने तथा 12 मुकाबले पंजाब ने अपने नाम किये है।

IPL 2023: मार्श और सॉल्ट की पारी पर फिरा पानी, Sunrisers Hyderabad ने दिल्ली को 9 रन से हराया

धवन का फॉर्म में लौटना जरूरी

IPL 2023 के शुरुआती मैचों में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के बाद चोटिल हुए पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने अब पिछले मैच में वापसी की है। लेकिन, जिस तरह से वे आउट हुए उसे देखकर लगता है कि, वे अभी-तक अपना पिछला मनोबल वापिस नहीं पा सके है। शिखर ने अपने शुरुआती 4 मैचों ने 233 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाया हुआ था। लेकिन, पिछले मैच में वापसी करने के बाद वे मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए। जिस कारण पंजाब को बड़े अंतर से मैच गवांना पड़ा। आज के मैच में शिखर का फॉर्म में लौटना टीम के लिए बेहद जरूरी है।

IPL 2023: जीत की हैट्रिक लगाकर टॉप पर पहुँची Gujrat Titans, कोलकाता को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त

कोनवे और ऋतुराज पर होंगी सबकी निगाहे

IPL 2023 में चेन्नई की ओपनिंग जोड़ी ने अब-तक कमाल का प्रदर्शन किया है। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कोनवे इस समय ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल है। कोनवे ने 8 मैचों में 4 अर्धशतक लगाकर 322 रन बनाए है। वहीं, ऋतुराज ने 8 मैचों में 2 अर्धशतक जड़कर 317 रन बनाए है। ऐसे में आज अपने घरेलू मैदान पर खेल रहेे दोनों बल्लेबाजों में से एक ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमा सकता है। होम ग्राउन्ड पर खेलने के कारण आज चेन्नई के प्रशंसकों को इस जोड़ी से काफी उम्मीद होगी।

IPL 2023 में युवा फिनिशर्स का दबदबा, अब इनके नाम से कांपते है गेंदबाज

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Chennai Super Kings: डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी(विकेटकीपर-कप्तान), तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, महेश ठीकशाना, आकाश सिंह

Punjab Kings: शिखर धवन(कप्तान), अथर्व तायदे, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा(विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here