IPL 2023: Delhi Capitals की लगातार दूसरी जीत, हैदराबाद को 7 रन से हराया

0
205
IPL 2023 Delhi Capitals' second consecutive win, beat Hyderabad by 7 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

हैदराबाद। IPL 2023 में आज 34वें मुकाबले में Delhi Capitals ने Sunrisers Hyderabad को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हरा दिया है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद की टीम इस साधारण से लक्ष्य को 6 विकेट खोकर भी हासिल नहीं कर सकी। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गया यह मुकाबला पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। छोटे से लक्ष्य को बचाने के लिए दिल्ली के गेंदबाजों ने अपनी पूरी जान झोंक दी। टीम के लिए अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, लक्ष्य की ओर बढ़ रही हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल ने 49 रन की सर्वाधिक पारी खेली।

IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस अहम मोड़ पर, फिलहाल डुप्लेसी का दबदबा बरकरार

हैदराबाद की सधी हुई गेंदबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे Delhi Capitals के बल्लेबाजों को हैदराबादी गेंदबाजों ने काफी परेशान किया। पहले ओवर में हमेशा एक ना एक विकेट चटकाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले ही ओवर में फिलिप सॉल्ट कोे विकेट लिया था। जिस कारण टीम पर भारी दबाव आ गया। सॉल्ट का विकेट जाते ही ओपनर डेविड वॉर्नर(21) ने मिचेल मार्श(25) के साथ साझेदारी करनी चाही। लेकिन, नटराजन की शानदार गेंद ने मिचेल मार्श को LBW आउट कर दिया।

Sachin Tendulkar: 50 साल के हुए ‘क्रिकेट के भगवान’, जानिए यादगार पारियां और अटूट रिकॉर्ड

मार्श के आउट होते ही वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी शानदार फिरकी से वार्नर, सर्फराज और अमन खान का विकेट चटकाकर Delhi Capitals को बैक फुट पर डाल दिया। इसके बाद अक्षर पटेल और मनीष पांडे ने 59 गेंदों में 69 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर अपनी टीम को बड़ी मुसीबत से निकाला। अक्षर ने 34 गेंदों में 34 रन तथा मनीष ने 27 गेेंदों में 34 रन बनाए। Sunrisers Hyderabad के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

IPL 2023: रोमांचक मुकाबलों के बाद अंकतालिका में भूचाल, CSK टॉप पर; RCB को भी फायदा

चेज करने में असफल रहे हैदराबादी बल्लेबाज

145 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरे Sunrisers Hyderabad के बल्लेबाजों के सामने Delhi Capitals के गेंदबाजों ने काफी किफाइती गेंदबाजी की। शुरुआत से ही धीमी पारी खेल रहे हैदराबाद के खिलाड़ी इस मैच में अपनी सोच के अनुसार प्रदर्शन करने में विफल रहे। टीम ने अपना पहला विकेट हैेरी ब्रुक(7) के रूप में सिर्फ 31 रन पर गवां दिया था। इसके बाद अच्छी लय में दिख रहे ओपनर मयंक अग्रवाल राहुल त्रिपाठी के साथ अच्छी साझेदारी जमा रहे थे। लेकिन, बड़ शॉर्ट लगाने के कारण वे अक्षर पटले की बॉल पर कैच आउट हो गए। मयंक ने 39 गेंदों में सर्वाधिक 49 रन बनाए। वहीं, कप्तान मार्करम और अभिषेक शर्मा ने अपने विकेट सस्ते में गवां दिये। इसके बाद रोमांचक होते दिख रहे मैच में हेनरी क्लासेन31 और वॉशिंगटन सुंदर24 ने अपनी टीम के लिए हवाई फायर किये। लेकिन, उनके ये प्रयास टीम को जीत दिलाने में नाकाम साबित हुए। Delhi Capitals के लिए अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, कुलदीप यादव और ईशांत शर्मा ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here