IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस अहम मोड़ पर, फिलहाल डुप्लेसी का दबदबा बरकरार

0
131
IPL 2023 race for orange cap, faf du plessis leading in top performers, know top five batsmen
Advertisement

मुंबई। IPL 2023 सीजन अब रफ्तार पकड़ चुका है। टूर्नामेंट के 24 दिन हो गए हैं और इन 24 दिनों में अभी तक 33 मैच पूरे हो चुके हैं। एक तरफ पॉइंट्स टेबल की लड़ाई जारी है, जहां हर टीम शीर्ष 4 में जगह बनाने के लिए टकरा रही है। वहीं सभी खिलाडिय़ों के बीच आपसी रेस भी चल रही है। बल्लेबाजों की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा रन के लिए मिलने वाली ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल एक ही खिलाड़ी का जलवा है, वह है फाफ डुप्लेसी।

Sachin Tendulkar: 50 साल के हुए ‘क्रिकेट के भगवान’, जानिए यादगार पारियां और अटूट रिकॉर्ड

ऑरेंज कैप की रेस में बढ़त पर डुप्लेसी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नियमित कप्तान डुप्लेसी लगातार दूसरे मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में सिर्फ बैटिंग के लिए उतरे। पसलियों की चोट के कारण भले ही डुप्लेसी टीम की कमान नहीं संभाल पा रहे हों लेकिन बैटिंग में वह अपना पूरा योगदान दे रहे हैं और IPL 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। यही कारण है कि उन्होंने ऑरेंज कैप की रेस में अच्छी-खासी बढ़त हासिल कर ली है।

IPL 2023: रोमांचक मुकाबलों के बाद अंकतालिका में भूचाल, CSK टॉप पर; RCB को भी फायदा

डुप्लेसी का दबदबा बरकरार

रविवार 23 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डुप्लेसी ने ताबड़तोड़ बैटिंग की और 62 रन बनाए। ये डुप्लेसी का लगातार चौथा और IPL 2023 की 7 पारियों में पांचवां अर्धशतक था। इस पारी से पहले भी डुप्लेसी 300 का आंकड़ा पार करने वाले इकलौते बल्लेबाज थे। अब उन्होंने चार सौ की स्टेज भी पार कर ली है। डुप्लेसी ने 7 पारियों में अभी तक 405 रन बनाए हैं। उनका औसत 67.50 का है, जबकि स्ट्राइक रेट भी 165 से ज्यादा का है। डुप्लेसी ने अभी तक 33 चौके और 25 छक्के जमाए हैं।

IPL 2023: हैदराबाद के गढ़ में दिल्ली की होगी परीक्षा, आज SRH vs DC मुकाबला होगा खास

सीएसके के ओपनर डेवन कॉनवे भी रेस में

दिग्गज साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज के बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर डेवन कॉनवे की एंट्री हुई है। कॉनवे ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 56 रनों की पारी खेली। कॉनवे का भी ये लगातार चौथा अर्धशतक है और उनके 7 पारियों में 314 रन हो गए हैं। IPL 2023 के शीर्ष पांच बल्लेबाजों में इन दोनों के अलावा डेविड वॉर्नर (285), विराट कोहली (279) और ऋतुराज गायकवाड़ (270) हैं।

IPL 2023: Chennai Super Kings ने लगाई जीत की हैट्रिक, कोलकता को 49 रन से हराया

आज वॉर्नर के पास भी मौका

अब सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। IPL 2023 के इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर मैदान पर उतरेंगे जो लगातार टीम के लिए रन बना रहे हैं। उनके पास कम से कम दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका होगा। वॉर्नर ने अभी तक 6 पारियों में 4 अर्धशतक लगाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here