IPL 2023 Live: बैंगलौर ने राजस्थान को दिया 190 रन का लक्ष्य, फाफ और मैक्सवेल ने की शतकीय साजेदारी

0
208
IPL 2023 Live: Bangalore gave Rajasthan a target of 190 runs, Faf and Maxwell made a century partnership latest sports news in hindi
Pic Credit: @rajasthanroyals
Advertisement

बैंगलौर। IPL 2023 में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में Royal Challengers Bangalore ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बना लिए है। बैंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में कप्तान फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने 67 गेंदों में 127 रन की शतकीय साझेदारी की। फाफ ने 39 गेंदों में 62 रन तथा मैक्सवेल ने 44 गेंदों में 77 रन बनाए। Rajasthan Royals की ओर से ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। इस मैदान में टेबल टॉपर राजस्थान का जीत प्रतिशत बैंगलौर से ज्यादा है। ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। राजस्थान और बैंगलौर ने अब-तक कुल 28 मुकाबले खेले है। जिसमें से राजस्थान ने 12 तथा बैंगलौर ने 13 मुकाबले जीते है।

IPL 2023: आज लगातार चौथी हार से बचना चाहेगी कोलकाता, चेन्नई के साथ मुकबला 7:30 बजे से

Royal Challengers Bangalore की प्लेइंग-11: विराट कोहली(कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक

Rajasthan Royals की प्लेइंग-11: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन(कप्तान-विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

IPL 2023: काम ना आई सूर्या और ग्रीन की तूफ़ानी पारी, Punjab Kings ने मुंबई को 13 रन सेे हराया

विराट और फाफ कर सकते है परेशान

Royal Challengers Bangalore की स्टार ओपनिंग जोड़ी फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली ने IPL 2023 में अपने बल्ले से खूब रन बटोरे है। दोनों अपने होग ग्राउन्ड में अब-तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। ऑरेंज कैप की लिस्ट मेें फाफ डू प्लेसिस टॉप पर चल रहे है। वहीं, विराट तीसरे नंबर पर इस कैप का पीछा कर रहे है। फाफ ने 6 मैचों में 4 अर्धशतक लगाकर 342 रन बनाए है। वहीं, विराट ने 6 मैचों में 4 अर्धशतक लगाकर 279 रन बनाए है। आज के मैच में अगर इन दोनों का बल्ला बोला तो शायद राजस्थान का जीतना संभव नहीं हो पाएगा।

IPL 2023: अंतिम ओवर में हारी लखनऊ, Gujrat Titans ने 7 रन से हराया

सिराज बन सकते है सिरदर्द

IPL 2023 में बैंगलौर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अभी-तक बहुत घातक गेंदबाजी की है। शुरुआती ओवर में विकेट चटका रहे इस बॉलर से राजस्थान का बल्लेबाजी क्रम बिगड सकता है। आज के मैच में सिराज राजस्थान के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन सकते है। सिराज ने IPL 2023 के 6 मैचों में 6.70 की इकोनॉमी के साथ 12 विकेट लिए है। वे पर्पल कैप की रेस में फिलहाल दूसरे स्थान पर चल रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here