IPL 2023: सिराज के आगे बेबस हुए पंजाब के बल्लेबाज, Royal Challengers Bangalore ने 24 रन से हराया

0
121
IPL 2023 Punjab batsman helpless in front of Siraj, Royal Challengers Bangalore defeated by 24 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

मोहाली। IPL 2023 में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में Royal Challengers Bangalore ने Punjab Kings को 24 रन से हरा दिया है। बैंगलौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। जावाब में पंजाब की टीम 18.2 ओवर 150 रन पर ही ऑलआउट हो गई। मोहाली के बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में फाफ डूप्लेसिस और विराट कोहली की शानदार शतकीय साझेदारी देखने को मिली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की। पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने सर्वाधिक 46 रन तथा जितेश शर्मा ने 41 रन का योगदान दिया।

IPL 2023: आज का दूसरा मैच DC vs KKR, दिल्ली के लिए करो या मरो जैसा मुकाबला

फाफ और विराट की शतकीय साझेदारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Royal Challengers Bangalore की स्टार ओपनिंग जोड़ी ने इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन कर अपने प्रशंसको का दिल जीता। ओपनर विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने पहले विकेट केे लिए 97 गेंदों में 137 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। दोनों की यह इस सीजन में दूसरी शतकीय साझेदारी है। फाफ ने गेंदों में 84 रन तथा विराट ने 47 गेंदों 59 रन की पारी खेली।

फाफ ने अपनी इस पारी के बदौलत ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाए रखा है। उन्होंने इस सीजन में अब-तक 6 मुकाबलों में 4 अर्धशतक लगाकर 343 रन बना लिए है। वहीं, विराट कोहली 279 रन बनाकर इस सूची में दूसरे स्थान पर आ गए है। Punjab Kings के लिए हरप्रीत ब्रार ने 3 ओवर में 31 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। वहीं, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस ने 1-1 विकेट लिए।

IPL 2023: LSG की जीत के बाद भी बवाल, केएल राहुल पर पीटरसन के बयान के बाद हंगामा

सिराज की घातक गेंदबाजी से ढ़ेर हुए पंजाबी

175 रन के साधारण से स्कोर का पीछा करने उतरे Punjab Kings के बल्लेबाजों को Royal Challengers Bangalore के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने काफी परेशान किया। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन के कारण अब सिराज ऑरेंज कैप होल्डर बन गए है। उन्होंने अपने 6 मैचों में 12 विकेट लिए है।

चोट के चलते मैदान से बाहर हुए शिखर धवन के बाद टीम की बैटिंग लाइन गड़बड़ा गई है। पंजाब के बल्लेबाजों ने पिछले मैचों की तरह इस मैच में भी खराब प्रदर्शन कर अपने प्रशंसकों को निराश किया है। पारी की शुरुआत से ही लड़खड़ा रही Punjab Kings की ओर से पहले प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा ने अपनी संघर्ष भरी पारी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने 30 गेंदों में 46 रन तथा जितेश शर्मा ने 27 गेंदों में 41 रन का योगदान दिया। Royal Challengers Bangalore की ओर से सिराज के अलावा वनिंदु हसरंगा ने 2 विकेट तथा वेन पर्नेल और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here