जयपुर। IPL 2023 का 26वां मुकाबला बीती रात राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला गया। चार साल के बाद जयपुर में आईपीएल की वापसी हुई थी लेकिन होम टीम राजस्थान ने यह मुकाबला गंवा दिया। इसी के साथ केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ की टीम ने यगह मुकाबला 10 रनों से जीता। वहीं राजस्थान की बात करें तो उन्होंने जीता हुआ मुकाबला गंवाया और कप्तान संजू सैमसन का रनआउट टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
Match 26. Lucknow Super Giants Won by 10 Run(s) https://t.co/vqw8WrjNEb #TATAIPL #RRvLSG #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2023
अब दोनों टीमों ने जीत लिए चार-चार मैच
राजस्थान और लखनऊ दोनों की टीम अभी तक IPL 2023 में छह में से चार-चार मैच जीत लिए हैं। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। राजस्थान को अभी तक एकमात्र हार पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 रनों से झेलनी पड़ी थी, तो अब अपने होम ग्राउंड पर टीम को दूसरी हार झेलनी पड़ी है। पहले खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 154 रन बनाए थे। काइल मायर्स ने 51 रनों की पारी खेली और सीजन का अपना तीसरा पचासा भी जड़ा। राजस्थान के लिए अश्विन ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।
ICC Rankings: टी-20 रैकिंग में चमका ये पाकिस्तानी गेंदबाज, टेस्ट में छाए श्रीलंकाई खिलाड़ी
संजू सैमसन का रनआउट होना टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ
जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद शानदार रही थी। एक वक्त जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल आसानी से टीम को लक्ष्य की ओर ले जा रहे थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 11.3 ओवर में 87 रन जोड़े। लेकिन उसके बाद टीम ने बाकी 51 गेंदों पर सिर्फ 57 रन बनाए और 10 रनों से IPL 2023 का यह मुकाबला गंवा दिया। कप्तान संजू सैमसन बटलर की एक गलत कॉल पर रनआउट हो गए। उनका विकेट टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस मैच में हार के बाद लखनऊ और राजस्थान दोनों के 8-8 अंक हो गए हैं। लेकिन पॉइंट्स टेबल में संजू सैमसन की टीम टॉप पर काबिज रही है।
IPL 2023: कप्तान रोहित शर्मा ने दिए संकेत, टीम इंडिया में शामिल होगा MI का धांसू बल्लेबाज
पहली बार लखनऊ से हारी राजस्थान की टीम
लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच इससे पहले कुल दो मुकाबले हुए थे। लखनऊ की टीम ने आईपीएल 2022 में डेब्यू किया था। उस सीजन दोनों बार संजू सैमसन की टीम ने बाजी मारते हुए केएल राहुल की टीम को धूल चटाई थी। अब तीसरी बार दोनों टीमें IPL 2023 में आमने-सामने थीं जहां केएल राहुल की टीम ने बाजी मार ली है। यानी पहली बार लखनऊ ने राजस्थान रॉयल्स को मात दी है। लखनऊ के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान की टीम एक समय आसानी से यह मैच जीत रही थी। लेकिन लगातार दो ओवर में संजू सैमसन और जोस बटलर के विकेट ने बाजी को पलट दिया।