IPL 2023 Live: Chennai Super Kings ने बैंगलोर को दिया 227 रन का लक्ष्य, कॉनवे और शिवम के तूफ़ानी अर्धशतक

0
174
IPL 2023 Live: Chennai Super Kings gave Bangalore a target of 227 runs, stormy half-centuries of Conway and Shivam latest sports news in hindi
Advertisement

बैंगलौर। IPL 2023 में आज 24वें मुकाबले में Chennai Super Kings ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 226 रन बना लिए है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में चेन्नई के बल्लेबाजों ने बैंगलौर के गेेंदबाजों पर कड़े प्रहार किये। टीम के लिए डेवन कोनवे और शिवम दुबे ने 80 रन की तूफानी साझेदारी की। कोनवे ने 83 रन तथा शिवम ने 52 रन की आतिशी पारी खेली। वहीं, Royal Challengers Bangalore की ओर से मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसरंगा और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिए।

BCCI ने खोला खजाना, घरेलू टूर्नामेंटों की ईनामी राशि कई गुना बढ़ी

Chennai Super Kings की प्लेइंग-11: डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी(विकेटकीपर-कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना

Royal Challengers Bangalore की प्लेइंग-11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस(कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज

Vedaant Madhavan ने एकसाथ जीते 5 स्वर्ण पदक, पिता आर माधवन ने दी बधाई

लगातार मजबूत होती दिख रही दोनों टीमें

आईपीएल के इस सीजन में Chennai Super Kings की शुरुआत हार के साथ हुई थी। हालांकि इसके बाद इस टीम ने बैक टू बैक दो मैच जीते और फिर चौथे मुकाबले में इस टीम को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। उधर, Royal Challengers Bangalore ने इस IPL 2023 की शुरुआत जीत के साथ की थी लेकिन उसे अगले दो मैचों में लगातार हार मिली। पिछले मुकाबले में यह टीम जीत की पटरी पर लौटी है। RCB और CSK भले ही पॉइंट्स टेबल में नीचे हो लेकिन यह दोनों टीमें हर मैच के साथ मजबूत होती जा रही हैं। इन टीमों के खिलाड़ी मैच दर मैच लय में आते जा रहे हैं। ऐसे में यह टीमें अपनी पिछली प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स रणनीति को ही बरकरार रखना चाहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here