Monte Carlo Masters 2023: उलटफेर का शिकार हुए जोकोविच, सितसिपास और मदवेदेव

0
278
Monte Carlo Masters 2023 Djokovic, Tsitsipas and Madvedev were upset latest sports news in hindi
Advertisement

फ़्रांस। रोकब्रून-कैप-मार्टिन में आयोजित किये जा रहे मेंस सिंगल्स के वार्षिक टेनिस टूर्नामेंट Monte Carlo Masters 2023 में तीन बड़े उलटफेर देखने को मिले है। जिनमें पहले उलटफेर का शिकार नोवाक जोकोविच, दूसरे का स्तेफानोस सितसिपास और तीसरे उलटफेर का शिकार डेनिल मदवेदेव हुए है। नोवाक अपने दूसरे ही राउंड में लोरेंजो मुसेटी के हाथों 4-6, 7-5 और 6-4 से हार गए। वहीं, क्वाटर फाइनल में सितसिपास को टेलर फ्रिट्ज ने 6-2 और 6-4 तथा डेनिल मदवेदेव को होल्गर रूण ने 6-3 और 6-4 से हरा दिया।

IPL 2023 में सट्टा कंपनी का एड कर फंसे ब्रेंडन मैकुलम, ECB की जांच शुरू

जोकोविच पर हुआ पलटवार

Monte Carlo Masters 2023 के पहले दौर में जोकोविच रूस के इवान गाखोव को 7-7, 6-5 और 6-2 से हराने के बाद इस ट्रॉफी के प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन, जोकोविच इटली के लोरेंजो मुसेटी के जबरदस्त पलटवार का शिकार हुए और दूसरे ही दौर में बाहर हो गए। वर्षा बाधित इस मुकाबले में विश्व नंबर-1 ने 21 वर्षी मुसेटी को पहले सेट में 4-6 हराकर सबको यह दिखा दिया था कि, वे इस ट्रॉफी के प्रमुख दावेदार है। लेकिन, लोरेंजो मुसेटी ने अगले ही सेट में जोकोविच पर जबरदस्त पलटवार करते हुए 7-5 से दूसरा सेट जीत लिया। इसके बाद लोरेंजो ने पीछे मुडकर नहीं देखा और तीसरे सेट में आते ही जोकोविच पर कड़ा प्रहार करना शुरु कर दिया। रोमांच से भरपूर तीसरे सेट में विश्व नंबर-18 लोरेंजों ने जोकोविच को 6-4 से हराकर उनकी दावेदारी खत्म कर दी।

IPL 2023: 935 दिनों तक लापता रहा यह क्रिकेटर, आईपीएल में आया और छा गया

सितसिपास पर भारी पड़े टेलर

Monte Carlo Masters 2023 में जीत के साथ शानदार शुरुआत करने वाले स्तेफानोस सितसिपास पिछली वर्ष की तरह इस वर्ष भी शानदार लय में नजर आ रहे थे। लेकिन, पूर्व विश्व नंबर-3 ने क्वाटर फाइनल में बिलकुल उलटा प्रदर्शन किया। पूर्व चैम्पियन सितसिपास पर क्वाटर फाइनल खेल रहे अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज ने दोनों सेटों में एकतरफा जीत हासिल की। 25 वर्षीय विश्व नंबर-5 टेलर फ्रिट्ज ने पहले सेट में सितसिपास को 6-2 से हारकर आसान जीत हासिल की। वहीं, दूसरे सेट में वापसी की तलाश कर रहे सितसिपास शुरुआती समय में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन, उनकी यह कोशिश ज्यादा देर नहीं चली और वे दूसरा सेट भी 6-4 से हार गए।

IPL 2023: Gujrat Titans ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया, शुभमन ने जड़ा अर्धशतक

मदवेदेव ने नहीं किया बेहतर प्रदर्शन

Monte Carlo Masters 2023 के क्वाटर फाइनल में रूस के मदवेदेव को डेनमार्क के होल्गर रूण ने 6-3 और 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। विश्व नंबर-5 इस एकतरफा मुकाबले में दोनों ही सेटों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और पूर्व विश्व नंबर-8 होल्गर के उलटफेर का शिकार हो गए। मदवेदेव ने अपने पहले दौर में इटली के लोरेंजो सोनेगो को 6-3 और 6-2 से हराया था। वहीं, दूसरे दौर में उन्होंने पूर्व विश्व नंबर-2 अलेक्जेंडर ज्वेरेव को कड़े मुकाबले में 3-6, 7-5 और 79-67 से हराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here