Monte Carlo Masters 2023: नोवाक जोकाविच ने जीता पहला राउन्ड, सितसिपास को मिला वॉकओवर

0
205
Monte Carlo Masters 2023 Novak Djokovic wins first round, Tsitsipas gets walkover latest sports news in hindi
Pic Credit: @ROLEXMCMASTERS

फ़्रांस। रोकब्रून-कैप-मार्टिन में आयोजित किये जा रहे मेंस सिंगल्स के वार्षिक टेनिस टूर्नामेंट Monte Carlo Masters 2023 में नोवाक जोकाविच ने अपने पहले राउंड में इवान गाखोव को 7(7)-6(5) और 6-2 से हरा दिया है। मोंटे कार्लो क्लब में आयोजित किये जा रहे इस टूर्नामेंट में स्टेफानोस सितसिपास ने भी बेंजामिन बोनज़ी को 4-1 से हराकर वॉकओवर में जीत हासिल की। क्ले(मिट्टी) कोर्ट में खेले जा रही यह प्रतियोगिता 10 अप्रेल से 16 अप्रेल तक खेली जाएगी।

IPL 2023: CSK और RR दोनों टीमों में दिखेगा बदलाव, ऐसी होगी संभावित प्लेइंग XI

जोकोविच का विजय आगाज

विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने Monte Carlo Masters 2023 में शानदार जीत के साथ आगाज किया है। सर्बिया के जोकोविच ने रूस के इवान गाखोव को कड़े मुकाबले में 7(7)-6(5) और 6-2 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया है। 35 वर्षीय नंबर-1 जोकोविच ने इवान के साथ में कड़ा मुकाबला खेला। इस रोमांचक मुकाबले में 26 वर्षीय इवान ने जोकोविच को शानदार टक्कर देकर अपना लोहा मनवाना चाहा। लेकिन, कम अनुभव के चलते नोवाक उन पर भारी पड़े। पहले सेट में 7(7)-6(5) से शानदार चुनौती देने के बाद इवान दूसरे सेट में जोकोविच के सामने धीमे पड़ गए और 6-2 से सेट हार गए।

IPL 2023: Rajasthan Royals और CSK के टॉप ऑर्डर पर होगा दारोमदार, होगी रनों की बरसात

सितसिपास को मिला वॉकओवर

विश्व के पूर्व नंबर-3 टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को Monte Carlo Masters 2023 में अपने पहले ही राउंड में आसान जीत हासिल हो गई। दो बार के मौजूदा चैम्पियन ग्रीस के सितसिपास के खिलाफ खेल रहे फ़्रांस के बेंजामिन बोनज़ी अपना पहला सेट 4-1 से हारने के बाद चोटिल हो गए। जिसके चलते सितसिपास को वॉकओवर मिला। बेंजामिन को कलाई में आई चोट के कारण सितसिपास को वॉकओवर देना पड़ा।

IPL 2023: आज रचा जाएगा इतिहास, दोहरा शतक ठोकेंगे धोनी

नडाल के नाम है सबसे ज्यादा विजय

1987 से चले आ रहे Monte Carlo Masters टेनिस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा बार स्पेन के राफेल नडाल ने जीता है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 11 बार ट्रॉफी अपने नाम की है। क्ले कोर्ट के सुल्तान कहे जाने वाले नडाल ने 2005 से लेकर 2012 तक लगातार 8 बार इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाए रखा था। इसके बाद वे 2016, 2017 और 2018 में भी चैम्पियन रह चुके है। फिलहाल विश्व नंबर-15 नडाल ने इस टूर्नामेंट में अपनी खराब फिटनेस के चलते हिस्सा नहीं लिया है। नडाल के अलावा मौजूदा समय में खेल रहे नोवाक जोकाविच ने भी यह खिताब 2013 और 2015 में अपने नाम किया था। वहीं, पिछले दो साल से ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास इस टूर्नामेंट को अपने नाम करते हुए आ रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here