IPL 2023 Live: शार्दूल और रिंकू की शतकीय साझेदारी, कोलकाता ने बैंगलोर को दिया 205 रन का लक्ष्य

0
303
IPL 2023 Live: Shardul and Rinku's century partnership, Kolkata gave Bangalore a target of 205 runs latest sports news in hindi

कोलकता। IPL 2023 में आज 9वें मैच में Kolkata Knight Riders ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम के ओपनर गुरबाज ने 57 रन की पारी खेल अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। लेकिन, मिडल ऑर्डर के बल्लेबाजों द्वारा किए गए खराब प्रदर्शन से टीम बैकफुट पर चली गई थी। उसके बाद रिंकु सिंह और 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर ने तूफानी पारी खेलकर टीम को 200 के आंकड़े तक पहुंचाया। उन्होंने रिंकु सिंह के साथ मिलकर छठें विकेट के लिए 45 गेंदों में कुल 103 की तूफानी साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 21 गेंदों में 50 रन की इस सीजन में सबसे तेज अर्धशतकीय साझेदारी की हैं।

शार्दूल ने 29 गेंदों में 68 रन बनाए तथा रिंकु सिंह ने 33 गेंदों में 46 रन बनाकर शार्दुल का बखूबी साथ निभाया। बैंगलौर की ओर से डेविड विली और कर्ण शर्मा ने 2-2 सफलताए हासिल की। वहीं, मोहम्मद सिरज और हर्षल पटेल के हाथ 1-1 सफलता आई।

IPL 2023: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में बदलाव, तेज हुई रेस

Kolkata Knight Riders की प्लेइंग-11: मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर) नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, सुयश शर्मा, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स की चिंता बढ़ी, चोट के बाद जोस बटलर को आए टांके

Royal Challengers Bangalore की प्लेइंग-11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

IPL 2023: संजू सैमसन ने बनाया खास रिकॉर्ड, धोनी और विराट के क्लब में शामिल

पहले मैच में हार के बाद जीत की तलाश में कोलकाता

हालांकि, Royal Challengers Bangalore की तरह Kolkata Knight Riders IPL 2023 के अपने पहले मैच में लकी नहीं रही थी। उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के तहत हार का सामना करना पड़ा था। पहले मैच में हार के बाद आज केआरआर भी इस सीजन का अपना दूसरा मैच खेलेगा। वहीं आरसीबी के साथ आईपीएल 2023 में ये उसकी पहली भिड़ंत होगी।

Orleans Masters Badminton: साइना का खराब दौर जारी, क्वालिफायर से हारीं

ऐसा है दोनों टीमों का हाल

जहां तक टीम की बात है तो Royal Challengers Bangalore को IPL 2023 के आज के मैच में भी Kolkata Knight Riders के खिलाफ भी वानिंदु हसारंगा और जोश हेजलवुड की सेवाएं नहीं मिलेंगी। ये दोनों खिलाड़ी अभी तक टीम से नहीं जुड़े हैं। वहीं रजत पाटीदार भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। जबकि रीस टॉपले जो पिछले मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, वो भी आज का मुकाबला नहीं खेलेंगे। ऐसे में डेविड विली उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं। जहां तक केआरआर का सवाल है तो उससे जेसन रॉय के जुडऩे की खबर जरूर आई है। लेकिन, वो आज के मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here