Madrid Spain Masters: फाइनल हारीं PV Sindhu, 29 मिनट में टूटा खिताब का सपना

0
224
PV Sindhu lost Madrid Spain Masters final in just 29 minutes
Image Credit: Twitter/@KhelNow

मैड्रिड। PV Sindhu: बीते 8 महीनों से किसी बड़े टूर्नामेंट का खिताब जीतने की कोशिशों में जुटीं पीवी सिंधू का इंतजार और लंबा हो गया है। रविवार को मैड्रिड स्पेन मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट (Madrid Spain Masters) के फाइनल में सिंधू का हार का सामना करना पड़ा। उन्हें इंडोनेशिया की ग्रिगोरिया मारिस्का तुनजुंग के हाथों 8-21, 8-21 से करारी और अप्रत्याशित शिकस्त झेलनी पड़ी। ग्रिगोरिया ने महज 29 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। पूरे मैच के दौरान एक बार भी PV Sindhu लय में दिखाई नहीं दीं और ना ही कोई चुनौती पेश कर सकीं।

फाइनल में उतरने से पहले PV Sindhu का विश्व नंबर 12 और 23 वर्षीय ग्रिगोरिया के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 7-0 था। लिहाजा यह माना जा रहा था कि 8 महीने के इंतजार के बाद सिंधू का खिताबी सूखा मैड्रिड में समाप्त हो जाएगा। कोरियाई कोच पार्क ताई संग को छोड़ने के बाद बुलंदशहर के विधि चौधरी से कोचिंग ले रहीं सिंधू बिना कोई गेम गंवाए इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन वह खिताबी मुकाबले में बिलकुल रंग में नहीं दिखीं।

PV Sindhu खुद के खराब प्रदर्शन से निराश, अपने कोच को हटाया

PV Sindhu बीते सप्ताह ही विश्व बैडमिंटन की रैकिंग से सात साल बाद शीर्ष 10 से बाहर हुई हैं। दोनों ही गेम में ग्रिगोरिया ने सिंधू पर शुरुआती बढ़त हासिल की। वह उन्हें पीछे खिलाकर नेट पर आक्रमण करती रहीं, जिसका सिंधू के पास जवाब नहीं था।

पीवी सिंधू शुरुआत से ही लय में नहीं थीं। पहला सेट उन्होंने 8-21 के अंतर से गंवाया। पहले सेट में एकतरफा हार के बाद सिंधू से दूसरे सेट में वापसी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह दूसरा सेट भी इसी अंतर से हार गईं और खिताब जीतने से चूक गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here