IPL 2023: धोनी की 3 गलतियां, जिसने बिगाड़ दिया CSK का खेल

0
346
IPL 2023 CSK vs GT Chennai super king captain ms dhoni made three mistakes that lead csk to loose match
Advertisement

अहमदाबाद। IPL 2023 क्रिकेट के मैदान में जब एमएस धोनी अपनी टीम को लेकर उतरते हैंं, तो नजरें टीम के प्रदर्शन के साथ ही उनकी कप्तानी पर भी होती हैं। अक्सर धोनी अपने फैसलों और रणनीतियों से सामने वाली टीम के लिए परेशानी पैदा कर देते हैं। कई बार उनके कुछ फैसले गलत भी साबित होते हैं। फिर भी बहुत ही कम ऐसा देखा जाता है कि एक ही मैच में ‘कैप्टन कूल’ के कई फैसले गलत साबित हो जाएं। आईपीएल 2023 का पहला मैच ऐसा ही एक मुकाबला साबित हुआ, जहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ धोनी का एक फैसला नहीं बल्कि तीन फैसले गलत साबित हुए।

IPL 2023: बेअसर इम्पैक्ट प्लेयर, पहले मैच में दोनों टीमों ने किया इस्तेमाल; नहीं हुआ फायदा

शिवम दुबे को भेजने की गलती

सीएसके ने IPL 2023 के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी की और यहीं धोनी का पहला फैसला गलत साबित हुआ। चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ की विस्फोटक बैटिंग के दम पर 13वें ओवर तक ही 121 रन बना लिये थे। यहां पर चेन्नई के पास 200 रन तक पहुंचने का मौका था और इसके लिए उसके पास रवींद्र जडेजा को भेजने का मौका था लेकिन धोनी ने शिवम दुबे को भेज दिया। दुबे ने पिछले सीजन में चेन्नई के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली थीं लेकिन मौजूदा फॉर्म और अनुभव के हिसाब से जडेजा बेहतर विकल्प होते। शिवम दुबे 18 गेंदों में सिर्फ 19 रन बना सके, जिसने चेन्नई की रफ्तार को कम किया और टीम सिर्फ 178 रन ही बना सकी।

IPL 2023 Live: ऋतुराज की पारी पर भारी पड़ा शुभमन का बल्ला, Gujrat Giants ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया

इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में गलत खिलाड़ी

चेन्नई ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को उतारा। पहले बल्लेबाजी करने के कारण तेज गेंदबाज को ही उतारना स्वाभाविक था। लेकिन यहां पर धोनी और सीएसके ने टॉस के वक्त ही गलती कर दी थी। दरअसल तुषार देशपांडे ने आईपीएल के पिछले सीजनों में जितने मैच खेले थे, उसमें उन्होंने 10 रन प्रति ओवर की मंहगी इकॉनमी से बॉलिंग की थी। उनके खाते में सिर्फ 4 विकेट थे। वहीं सीएसके के पास सिमरजीत सिंह के रूप में बेहतर विकल्प था, जिन्होंने पिछले सीजन के 6 मैचों में 7.67 की दर से रन खर्चे थे और 4 विकेट भी लिये थे। तुषार IPL 2023 में भी सबसे महंगे साबित हुए और 3.2 ओवरों में 51 रन दे डाले।

Madrid Spain Masters: लंबा इंतजार खत्म, पीवी सिंधु और श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में

गेंदबाजों का सही इस्तेमाल नहीं कर सके धोनी

धोनी ने IPL 2023 के इस मैच में सिर्फ 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें सिर्फ दीपक चाहर और रवींद्र जडेजा ही कुछ बेहतर नजर आए। आईपीएल में अपना पहला ही मैच खेल रहे 20 साल के तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर ने खासा प्रभावित किया और 3 विकेट हासिल किये। वहीं तुषार देशपांडे और मिचेल सैंटनर कुछ असर नहीं डाल सके। ऐसे में धोनी ने ऑफ स्पिनर मोईन अली का इस्तेमाल क्यों नहीं किया, ये समझ से परे था।

ICC Player’s Rankings: टी-20 में राशिद का जलवा, करिअर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर शुभमन गिल

चेन्नई के खिलाफ गुजरात का बेहतरीन प्रदर्शन

पिछले सीजन में सीएसके दस टीमों में नौवें स्थान पर रही थी जो उसका सबसे खराब प्रदर्शन था। IPL 2023 में चार बार की चैंपियन वापसी की उम्मीद कर रही है। ऐसे में नये सीजन के पहले ही मैच में जीत से अच्छी शुरुआत शायद ही कुछ और होती, वो भी मौजूदा चैंपियन गुजरात के खिलाफ। ऐसा हुआ नहीं और गुजरात ने 5 विकेट से जीत के साथ ही चेन्नई के खिलाफ अपना क्लीन स्वीप जारी रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here