अहमदाबाद। IPL 2023 की शुरुआत शानदार रही। इस लीग के पहले मैच में मौजूदा विजेता गुजरात टाइटंस ने चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया। इस मैच में गुजरात और चेन्नई के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली। चेन्नई और गुजरात के बीच खेले गए पहले मैच के साथ ही इस लीग के नए नियमों को भी फैंस ने देखा। आईपीएल-2023 में कुछ नए निमय आए हैं। इनमें से एक है इम्पैक्ट प्लेयर। इम्पैक्ट प्लेयर का पहले ही मैच में दोनों टीमों ने इस्तेमाल किया। दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लयेर हालांकि कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए।
ICYMI
A historic first 👏
Here were the impact players utilised by both #CSK & #GT during Match 1️⃣ of #TATAIPL 👌#GTvCSK | @ChennaiIPL | @gujarat_titans pic.twitter.com/OAq7NIGYa1
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
दोनों टीमों ने किया इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल
चेन्नई ने अंबाती रायुडू की जगह तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को इम्पैक्ट प्लेयर चुना। वहीं IPL 2023 के पहले मैच में गुजरात ने केन विलियमसन की जगह साई सुदर्शन को इम्पैक्ट प्लेयर चुना। केन विलियमसन को फील्डिंग करते हुए चोट लग गई थी और इसी कारण उनको रिप्लेस किया गया। आइए नजर डालते हैं दोनों टीमों के इम्पेक्ट प्लेयर के प्रदर्शन पर।
साई सुदर्शन ने किया निराश
साई सुदर्शन अपनी बेहतरीन स्पिन के लिए जाने जाते हैं। उनकी बल्लेबाजी भी काफी अच्छी है, लेकिन इस मैच में उनको सिर्फ बल्लेबाजी ही करने को मिली जिसमें वह फेल रहे। उन्होंने शुरुआत अच्छी की थी और पहली ही गेंद पर चौका मारा था लेकिन फिर वह अपनी पारी को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। IPL 2023 में अपना पहला मैच खेल रहे राजवर्धन हंगरगेकर ने उन्हें 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन भेज दिया। राजवर्धन की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर धोनी के हाथों में चली गई। सुदर्शन ने 17 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 22 रन ही बनाए।
Madrid Spain Masters: लंबा इंतजार खत्म, पीवी सिंधु और श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में
सीएसके के लिए देशपांडे भी रहे फेल
वहीं चेन्नई ने IPL 2023 के इस मैच में दूसरी पारी में अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए देशपांडे को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर चुना था। उन्होंने भी ज्यादा प्रभावित नहीं किया। वह हालांकि चेन्नई को एक बड़ा विकेट दिलाने में जरूर सफल हुए। उन्होंने शुभमन गिल को पवेलियन की राह दिखाई। देशपांडे की गेंद को गिल ने छक्के के लिए भेजना चाहा लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ ने उनका कैच लपका। ये विकेट टीम के लिए काफी अहम था। लेकिन देशपांडे आखिरी ओवर में आठ रन नहीं बचा सके। आखिरी ओवर में गुजरात को जीत से चेन्नई को रोकने के लिए आठ रन बचाने थे और धोनी ने अपने इम्पैक्ट प्लेयर पर भरोसा जताया था। लेकिन वह दो गेंदों पर ही ढेर हो गए।