IPL 2023 में नए नियम भरेंगे रोमांच, इम्पैक्ट प्लेयर शामिल, टॉस के बाद प्लेइंग 11 का ऐलान

0
569
IPL 2023 bcci introduced new rules for indian premier league 2023, impact player and playing XI after toss will give boost to game

मुंबई। IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च 2023 से होने वाली है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के इस नए सीजन में टीमों के खिलाड़ी और कप्तान तो बदल गए हैं साथ ही नियमों में भी कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं।

Swiss Open 2023: भारत की मिलीजुली शुरूआत, सिंधु-प्रणय दूसरे दौर में, लक्ष्य सेन बाहर

टॉस के हिसाब से प्लेइंग 11 तय करेंगी टीमें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़े पैमाने पर नियमों में बदलाव की घोषणा की है। IPL 2023 में नए नियमों के मुताबिक, अब टीमों को टॉस के बाद अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा करनी होगी। इससे फ्रेंचाइजी को बल्लेबाजी या गेंदबाजी के आधार पर अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनने में मदद मिलेगी। अब तक टीमों के कप्तानों को टॉस से पहले टीम की घोषणा करनी होती थी जिसे अब बदल दिया गया है।

IND vs AUS: तीन मैचों में स्कोर 0-0-0, क्या खत्म हो गया SKY का वनडे करियर!

विकेटकीपर की एक गलती पड़ेगी भारी

इंडियन प्रीमियर लीग ने मैच के दौरान खेल भावना को बढ़ाने और अनुचित व्यवहार को रोकने के लिए एक और नया नियम बनाया है। इसके तहत IPL 2023 में विकेटकीपर अंपायर की रडार में रहेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक नए नियमों में अगर कोई विकेटकीपर अनुचित व्यवहार (गलत तरीके से हिलना-डुलना या ध्यान भटकाने के लिए इशारा करना) करता है तो डेड बॉल घोषित की जाएगी। इसके अलावा फील्डिंग टीम 5 रन की पेनल्टी भी लगाई जाएगी। विकेटकीपर के अलावा किसी फील्डर द्वारा भी ऐसा किया जाता है तब भी अंपायर द्वारा डेड बॉल घोषित कर गेंदबाजी टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी।

IND vs AUS: सीरीज गंवाई और नंबर 1 का ताज भी, कप्तान रोहित ने बताया जिम्मेदार कौन!

क्या है इम्पैक्ट प्लेयर रुल ?

आईपीएल 2023 में पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू होने जा रहा है। इम्पैक्ट प्लेयर के नियम के अनुसार टॉस के समय पर दोनों कप्तानों को चार सब्सीट्यूट प्लेयर्स के नाम देने होंगे। IPL 2023 में कप्तान द्वारा चुने गए इन चार खिलाडिय़ों में से किसी एक प्लेयर को टीम इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर चुन पाएगी। हालांकि, शर्त बस यह है कि इम्पैक्ट प्लेयर को मैदान पर इनिंग के 14 ओवर खत्म होने से पहले लाना होगा। यानी यह नया नियम और मैदान पर उतरने वाला 12 खिलाड़ी किसी भी समय मैच का रुख पलट देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here