मुंबई। WPL 2023: बीसीसीआई ने बड़े ही जोश और बड़े स्तर पर महिला प्रीमियर लीग 2023 का आगाज किया। पहली बार आयोजित हो रही इस लीग का सफर अब नॉकआउट राउंड में पहुंच चुका है। मंगलवार को यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आखिरी लीग राउंड मैच खेला गया जिसके बाद प्लेऑफ की तस्वीर भी साफ हो गई। पांच टीमों के बीच 20 लीग मुकाबलों के बाद जाकर ये तय हुआ कि कौन सी तीन टीमें खिताब की दावेदारी में बनी रहेंगी और किन दो टीमों का सफर खत्म हो जाएगा।
𝘼𝙣 𝙚𝙣𝙤𝙧𝙢𝙤𝙪𝙨 𝙘𝙡𝙖𝙨𝙝 𝙖𝙬𝙖𝙞𝙩𝙨! 🔥🔥@mipaltan will face @UPWarriorz in the ELIMINATOR of the #TATAWPL 🙌
Who will join @DelhiCapitals in the Final 🤔 pic.twitter.com/3cnsHIFPVG
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 21, 2023
बेहतर रनरेट के साथ दिल्ली सीधे फाइनल में पहुंची
WPL 2023 के फॉर्मेट के मुताबिक अंकतालिका के टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में जगह मिलती है। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान की टीमें एलिमिनेटर में खेलती हैं। मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स 8 में 6 मैच जीतकर टॉप स्थान पर रही। मुंबई इंडियंस के भी दिल्ली की ही तरह छह जीत के साथ 12 अंक थे लेकिन बेहतर नेटरनरेट के कारण दिल्ली सीधे फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही।
At the end of the league stage, here’s how the Points Table stands! 🙌@DelhiCapitals seal their position in the Final while @mipaltan and @UPWarriorz face each other in the eliminator of the #TATAWPL 👏 pic.twitter.com/ATEkKKkI78
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 21, 2023
यूपी और मुंबई के बीच होगा एलिमिनेटर
फाइनल में दिल्ली का सामना कौन करेगा इसका फैसला एलिमिनेटर मुकाबले से होगा। दूसरे स्थान पर रहने वाली मुंबई इंडियंस और तीसरे स्थान पर रहने वाली यूपी वॉरियर्स शुक्रवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में WPL 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला खेलेंगी। जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो रविवार को ब्रेबॉन स्टेडियम में होने वाले फाइनल मैच में दिल्ली के खिलाफ खिताब की जंग लड़ेगी।
IND vs AUS: मिचेल स्टार्क VS टीम इंडिया होगा चेन्नई वनडे, टीम चयन बड़ी चुनौती
गुजरात और आरसीबी का खेल खत्म
लीग के पहले सीजन में पांच टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, यूपी वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स की टीमें शामिल थी। सभी टीमों ने 8-8 मैच खेले जिसके बाद अंकतालिका में दो आखिरी स्थान पर रहने वाली टीमें लीग से बाहर हो गईं। बाहर होने वाली ये दो टीमें है गुजरात जायंट्स और और आरसीबी। अब WPL 2023 के एलिमिनेटर मैच के बाद फाइनल की तस्वीर भी साफ हो जाएगी। स्मृति मांधना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 में से केवल दो ही मैच में जीत मिली। वो चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही।