Indian Wells Masters: अल्कारेज ने जीता खिताब, बने विश्व नं. वन

0
329
Indian Wells Masters carlos alcaraz won title again became the worlds number one player defeated medvedev

न्यूयॉर्क। Indian Wells Masters: कार्लोस अल्कारेज ने रूस के दानिल मेदवेदेव को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराकर बीएनपी परिबास ओपन (इंडियन वेल्स मास्टर्स) खिताब जीत लिया। अल्कारेज ने साथ ही फिर से दुनिया की नंबर एक रैंकिंग हासिल कर ली। स्पेन के 19 साल के अल्कारेज एटीपी रैंकिंग में दूसरे से पहले पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने सर्बिया के नोवाक जोकोविच का स्थान लिया है, जो कोविड-19 टीकाकरण न होने के कारण अमेरिका में प्रवेश नहीं कर पाए। उन्होंने टूर्नामेंट से पहले अपना नाम वापस ले लिया था। इस हार के साथ मेदवेदेव का 19 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला भी टूट गया।

WPL 2023: फाइनल में सीधी एंट्री की जंग, DC ने बढ़ाई MI की टेंशन

फेडरर के बाद कार्लोस नंबर वन बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

पिछले साल अल्कारेज यूएस ओपन जीतने के बाद एटीपी के इतिहास में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। वह 2017 में रोजर फेडरर के बाद ऐसे दूसरे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने Indian Wells Masters में बिना एक भी सेट गंवाए खिताब जीता। साथ ही इस टूर्नामेंट को जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने। अल्कारेज ने 19 विनर्स लगाए और 10 बेजा गलतियां की। उन्होंने मेदवेदेव को एक भी ब्रेक प्वाइंट का मौका नहीं दिया। पहले सेट में 3-0 और दूसरे सेट में 4-0 की बढ़त बना ली थी।

LLC 2023: वर्ल्ड जायंट्स को हराकर एशिया लायंस बनी चैम्पियन

राइबकिना की सबालेंका पर पहली खिताबी जीत

महिला एकल के फाइनल में एलेना राइबकिना ने दुनिया की दूसरे नंबर की आर्यना सबालेंका को 7-6, 6-4 से हराया। सबालेंका की यह इस साल दूसरी हार है। Indian Wells Masters में दोनों खिलाडिय़ों की कड़ी प्रतिद्वंद्विता के बीच पहली बार ऐसा हुआ कि मैच तीन सेट तक नहीं चला। दसवीं वरीयता की राइबकिना ने सात ऐस लगाए जबकि दूसरे नंबर की वरीयता वालीं सबालेंका ने 10 डबल फाल्ट किए। सबालेंका ने कहा कि वह अपनी सर्विस से बेहद निराश हूं। ऐसी हार से सबक लेकर आगे बेहतर करूंगी। पुरस्कार समारोह के दौरान विंबलडन चैंपियन राइबकिना ने कहा, मैंने पहली बार सबालेंका को हराया है। इस बार सबालेंका ने उनसे माइक लेकर कहा, मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि यह अंतिम बार हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here