IND vs AUS: आज से वनडे की जंग, ओपनिंग से लेकर गेंदबाजी में होंगे बदलाव

0
271
IND vs AUS odi series 1st one day today at wankhede stadium, know possible playing XI, prediction and pitch report
Advertisement

मुंबई। IND vs AUS: भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया। अब दोनों टीमें 3 वनडे मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगी। सीरीज का पहला मैच आज दोपहर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं होंगे। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑलरॉउंडर हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान होंगे। इसके अलावा ओपनर के तौर पर शुभमन गिल के साथ ईशान किशन को आजमाया जा सकता है।

इस कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

पहले वनडे मैच में विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल मिडिल ऑर्डर का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या के अलावा रवीन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के तौर पर 3 ऑलराउंडर खिलाडिय़ों के साथ टीम इंडिया मैदान पर उतर सकती है। वहीं, IND vs AUS मुंबई वनडे मैच के लिए गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है। जबकि स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव हो सकते हैं।

WPL 2023: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने रचा इतिहास, फेंकी महिला क्रिकेट की सबसे तेज गेंद

रोहित की जगह पांड्या करेंगे कप्तानी

आज के मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे, ऐसे में उनकी जगह पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे। यह पहला मौका होगा जब हार्दिक वनडे में भी टीम कमान संभालेंगे। जबकि पेट कमिंस के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ संभालेंगे। दोनों ही टीमों के बीच यह IND vs AUS सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है। क्योंकि साल के आखिर में वनडे विश्वकप भारत में ही होना है। ऐसे में दोनों टीमों को अपनी तैयारी के लिए यह बड़ा मौका होगा।

IPL 2023 ही नहीं 2024 भी खेलेंगे धोनी, हो गया बड़ा खुलासा

मैक्सवेल की लंबे समय बाद होगी वापसी

वहीं बात अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम की जाए तो टेस्ट टीम की जगह कंगारू टीम वनडे में बदली हुई नजर आएगी। IND vs AUS वनडे में ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श लंबे समय बाद वापसी करेंगे। जबकि बॉलिंग में एडम जम्पा की वापसी पक्की मानी जा रही है।

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को मिला नया कप्तान, पंत की जगह वॉर्नर संभालेंगे कमान

कैसी ही है वानखेड़े की पिच

मुंबई के वानखेड़े की पिच सपाट ही मानी जाती है, यानि यहां बल्लेबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है। 2015 में इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने 438 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। वहीं टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में धाकड़ बल्लेबाज शामिल हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि IND vs AUS आज का मुकाबला हाईस्कोरिंग हो सकता है।

LLC 2023: इंडियन महाराजा पर भारी क्रिस गेल की पारी, जायंट्स की पहली जीत

IND vs AUS पहले वनडे के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, कैमरून ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्योयनिस/मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, एडम जम्पा, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here