FIH Hockey Pro League: भारत का विजयी अभियान जारी, जर्मनी के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को पीटा

0
456
FIH Hockey Pro league india winning continuously, after germany Team india beat Australia by 5-4
Advertisement

भुवनेश्वर। FIH Hockey Pro League: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने जहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर शिकंजा कसा हुआ है। वहीं भारतीय हॉकी टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए एफआईएच हॉकी प्रो लीग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5-4 से रोमांचक जीत दर्ज की। राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में स्टार स्ट्राइकर और कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक से भारत ने कंगारू टीम के खिलाफ शानदार जीत अपने नाम की। इससे पहले मौजूदा विश्व चैम्पियन जर्मनी के खिलाफ भी टीम इंडिया ने 3-2 की शानदार जीत दर्ज की थी।

Shreyas Iyer की चोट गंभीर, वनडे सीरीज और आईपीएल से बाहर होने का खतरा

कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक ने किया कमाल

इस मुकाबले की बात करें तो भारतीय अटैक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया और मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पांच गोल दागे। FIH Hockey Pro League के इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक, जुगराज सिंह और सेल्वम कार्थी के गोल से भारतीय हॉकी टीम ने कंगारुओं के खिलाफ 5-4 से बेहतरीन जीत अपने नाम की। अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसके लिए जोशुआ बेल्ट्ज, काय विलॉट, बेन स्टेन्स और एरन जालेव्स्की ने गोल दागे।

WTC Final: बड़ी खुशखबरी, क्राइस्टचर्च टेस्ट ड्रॉ की ओर, भारत का टिकट पक्का

क्या रहा मैच का हाल?

FIH Hockey Pro League के इस मैच में एक्शन से भरपूर शुरुआत हुई थी, जिसमें पहले क्वार्टर में दोनों पक्षों के बीच जमकर मुकाबला हुआ। राउरकेला के हॉकी फैंस का यहां पूरी तरह से मनोरंजन हुआ। इस मैच में फैंस बड़ी संख्या में टीम इंडिया का समर्थन करने के लिए मौजूद थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने मैच के शुरू में ही घरेलू दर्शकों के उत्साह को शांत कर दिया जब उन्होंने मैच के केवल तीसरे मिनट में गोल किया। यह जोशुआ बेल्ट्ज थे, जिन्होंने भारतीय डिफेंस को पछाड़ते हुए स्ट्राइकिंग सर्कल में प्रवेश किया।

FIH Hockey Pro League: हॉकी वर्ल्ड कप में हार के बाद युवा टीम पर दांव, टीम घोषित

शुरुआती झटकों के बाद टीम इंडिया ने की वापसी

हालांकि, शुरुआती झटकों ने भारतीय टीम की लय को प्रभावित नहीं किया, क्योंकि वह स्ट्राइकिंग सर्कल में जगह बनाने का प्रयास लगातार करती रही। दिलप्रीत सिंह ने सर्कल में ड्राइव करने के ऐसे ही एक प्रयास में भारत के लिए एक पेनल्टी कॉर्नर भी बनाया। FIH Hockey Pro League के इस मैच में फिर कप्तान हरमनप्रीत, जो एक कॉर्नर से स्कोर करने का पहला मौका चूक गए थे उन्होंने स्कोर को बराबर करने के लिए इस अवसर को पूरी तरह से गोल में तब्दील करके भारत के लिए पहला गोल दागा। केवल एक मिनट बाद, अभिषेक ने भारत के लिए एक और कॉर्नर लिया और उसके बाद एक बार फिर हरमनप्रीत ने इसे गोल में बदला और भारत को बढ़त दिला दी।

NZ vs SL: न्यूजीलैंड में तय हो रहा भारत का WTC टिकट, मिशेल के शतक से श्रीलंका बैकफुट पर

भारतीय डिफेंडर्स ने दिए कई मौके

फिर 18वें मिनट में जुगराज और 26वें मिनट में सेल्वम ने गोल करते हुए टीम को 4-1 की शानदार बढ़त दिला दी। यहां से भारतीय डिफेंस ओवरकॉन्फिडेंट हुआ और मौका मिला ऑस्ट्रेलिया को वापसी का। फिर 43वें मिनट में काय विलॉट और 53वें मिनट में बेन स्टेन्स ने गोल दागा और स्कोर 4-3 कर दिया। इसके बाद 56वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत ने अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए भारत की बढ़त को 5-3 कर दिया। फिर 57वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के लिए एरन जालेव्स्की ने गोल जरूर किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इस तरह भारत ने FIH Hockey Pro League के इस मैच में 5-4 से जीत अपने नाम कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here