मुंबई। WPL के 8वें मुकाबले में आरसीबी के सामने यूपी वॉरियर्स की टीम थी। इस मैच में यूपी की टीम ने आरसीबी को 10 विकेट से करारी मात दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 138 रन बनाए। जवाब में यूपी की टीम ने सिर्फ 13 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए टारगेट चेज कर लिया। इस मैच में यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने कमाल की पारी खेली।
.@ahealy77 led the charge with the bat with a superb 9⃣6⃣* & bagged the Player of the Match award after powering @UPWarriorz to a thumping 1⃣0⃣-wicket win against #RCB 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/aLy7IOKGXp#TATAWPL | #RCBvUPW pic.twitter.com/cOhcm34kjV
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 10, 2023
यूपी ने आरसीबी को बुरी तरह पछाड़ा
अनुभवी स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन और दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान एलिसा हीली की नाबाद 96 रन की आकर्षक पारी की मदद से यूपी वारियर्स ने WPL टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में शुक्रवार को आरसीबी को 42 गेंद शेष रहते हुए 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। आरसीबी की यह लगातार चौथी हार है जिससे उसके आगे बढऩे की संभावना को करारा झटका लगा है। वारियर्स ने तीन मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
IND vs AUS: दोहरे शतक से चूके ख्वाजा; ग्रीन का शतक, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 480 रन
एक्लेस्टोन की शानदार गेंदबाजी
बाएं हाथ की स्पिनर एक्लेस्टोन ने 13 रन देकर चार और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी की टीम 19.3 ओवर में 138 रन पर आउट हो गई गई। उसकी तरफ से एलिस पैरी ने 39 गेंदों पर 52 रन बनाए जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल है। WPL के इस मैच में इसके अलावा सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने 24 गेंदों पर 36 रन का योगदान दिया। हीली ने 47 गेंदों पर 18 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 96 रन बनाए। देविका वैद्य (31 गेंदों पर नाबाद 36 रन, पांच चौके) ने उनके सहयोगी की भूमिका बखूबी निभाई जिससे वारियर्स ने केवल 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 139 रन बनाकर मैच को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया।
9️⃣6️⃣* runs
4️⃣7️⃣ balls
1️⃣8️⃣ fours
1️⃣ six@ahealy77‘s knock in the chase for @UPWarriorz was packed with timing & elegance 👌🏻👌🏻Watch her innings here 🎥🔽 #TATAWPL | #RCBvUPW https://t.co/lTEnR2xCCM pic.twitter.com/Z7vpAdKtnO
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 10, 2023
हीली ने आरसीबी को धोया
पावरप्ले के अंतिम ओवर में उन्होंने श्रेयंका पाटिल पर लगातार तीन चौके लगाए जिससे वारियर्स पहले छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 55 रन बनाने में सफल रहा। हीली ने 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर रेणुका सिंह के एक ओवर में लगातार चार चौके लगाए। WPL के इस मैच में इसके बाद उन्होंने एरिन बर्न्स पर पारी का पहला छक्का भी लगाया। उन्होंने पाटिल पर चौका जडक़र अपना स्कोर 95 और टीम का स्कोर आरसीबी के बराबरी पर पहुंचाया। उन्हें शतक पूरा करने के लिए छक्के की जरूरत थी लेकिन उन्होंने एक रन लेकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।