मीरपुर। ENG vs BAN दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के स्टार सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय का तूफानी खेल देखने को मिला। हालांकि उनके और कप्तान जोस बटलर अलावा कोई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका।हालांकि आखिरी ओवर्स में सैम करन ने 19 गेंदों में 34 रन बनाए। इस मैच में इंग्लैंड ने रॉय की 132 और बटलर की 73 रनों की पारी की बदौलत 327 रनों का लक्ष्य रखा है। हालांकि इंग्लैंड की पारी के हीरो रॉय रहे। उन्होंने मीरपुर में मेजबान टीम के खिलाफ शतक जड़ दिया। उनकी तूफानी बल्लेबाजी का बांग्लादेश के पास कोई तोड़ नहीं था। मीरपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि ये फैसला उन्हें बहुत ज्यादा भारी पड़ गया। फिलिप सॉल्ट तो पवेलियन लौट गए थे लेकिन रॉय एक ओर से खड़े रहे और जम गए।
England have posted a total of 326/7 in the second ODI 🏏
Will Bangladesh chase this down?#BANvENG | 📝: https://t.co/JlxHVm20nG pic.twitter.com/YVQvHCa8B6
— ICC (@ICC) March 3, 2023
रॉय में 104 गेंदों में पूरा किया अपना शतक
रॉय ने 124 गेंदों में 132 रन बनाए। उन्होंने महज 104 गेंदों में अपने 100 रन पूरे कर लिए थे। ENG vs BAN मैच में अपनी इस पारी में उन्होंने 18 चौके और एक छक्का भी लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 106.45 का रहा। रॉय की पारी पर पूर्ण विराम लगाने का काम ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने किया। रॉय शाकिब की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। और 132 रन के निजी स्कोर पर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इस मैच में मोईन अली ने भी 42 रनों की अच्छी पारी खेली।
ENG vs BAN दूसरा वन डे आज, सीरीज कब्जाने उतरेगा इंग्लैंड
पिछले पांच मैचों में जड़ा दूसरा शतक
अपने आउट होने से पहले वो टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा चुके थे। पिछले पांच मैचों में ये उनका दूसरा शतक है। रॉय ENG vs BAN सीरीज के पहले मैच में फ्लॉप रहे थे और केवल चार रन ही बना पाए थे। इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मुकाबला भी तीन विकेट से अपने नाम किया था। मैच में बांग्लादेश के गेंदबाजों की बात करें तो तस्कीन अहमद ने सबसे अधिक 3 विकेट और और मेहदी हसन ने 2 विकेट झटके।