नई दिल्ली। WTT Star Contender (डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर टेबल टेनिस) प्रतियोगिता का पहली बार भारत में आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की मेजबानी गोवा के तलेगाओ स्थित डॉ श्यामप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम को मिली है। 27 फरवरी से 5 मार्च तक चलने वाली विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) स्टार कंटेंडर प्रतियोगिता में भारतीय प्रदर्शन का दारोमदार शरत कमल, जी साथियान और मनिका बत्रा पर होगा।
Veteran Achanta Sharath Kamal along with G Sathiyan and Manika Batra will lead the Indian challenge at WTT Star Contender, Goa.#TableTennis 🏓https://t.co/7VYpJfZ7Ig
— The Bridge (@the_bridge_in) February 25, 2023
भारतीय एकल टीम में दिग्गज अचंत शरत कमल के अलावा साथियान गणसेकरन, पायस जैन और वेस्ले रोसारियो शामिल होंगे। जबकि महिला एकल में मनिका बत्रा के अलावा श्रीजा अकुला, सुहाना सैनी शामिल हैं। दो दिन के क्वालिफिकेशन दौर के बाद मुख्य ड्रॉ के मुकाबले एक मार्च से शुरू होंगे। अंतरराष्ट्रीय सितारों में गत ओलंपिक चैंपियन चीन की मा लोंग, दुनिया के नंबर एक फैन झेनडोंग, वांग चुगकिन और जापान के तोमोकाजू हैरिमोतो शामिल हैं।
World Table Tennis: सीडब्ल्यूजी गोल्ड मैडलिस्ट शरत कमल हटे, साथियान करेंगे टीम की अगुवाई
भारत के लिए विशेष अवसर
भारत के टेबल टेनिस स्टार शरत कमल ने इस बारे में कहा, “WTT Star Contender का गोवा भारत में आयोजन भारतीय टेबल टेनिस के लिए एक विशेष अवसर है और मैं इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह आयोजन भारत को वैश्विक आयोजनों की और अधिक मेजबानी करने की अपनी क्षमता प्रदर्शित करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करेगा। इस तरह के क्लास टेबल टेनिस इवेंट्स और देश के भीतर खेल के विकास और विकास को बढ़ावा देते हैं।“
WTT Star Contender Goa: Sharath Kamal, Sathiyan, Manika Batra to lead strong Indian challenge
Read: https://t.co/3MZo3FWlnZ pic.twitter.com/xbQfSpCV1l
— IANS (@ians_india) February 25, 2023
युगल-मिश्रित युगल में ये देंगे भारतीय चुनौती
WTT Star Contender भारत में होने वाला अब तक का सबसे बड़ा टेबल टेनिस टूर्नामेंट है और शीर्ष अंतरराष्ट्रीय सितारे पंजिम में हो रहे इस आयोजन में खेलते दिखाई देंगे। पुरुष युगल मुख्य ड्रॉ में शरत कमल और जी साथियान की भारतीय जोड़ी भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेगी। जबकि हरमीत देसाई और मानव विकास ठक्कर दूसरी भारतीय जोड़ी के रूप में उतरेंगे। इसी तरह महिला युगल में मनिका बत्रा और अर्चना गिरीश कामथ की जोड़ी के अलावा श्रीजा अकुला और दिया पराग चितले भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंग।
मिश्रित युगल मुख्य ड्रॉ में, तीन भारतीय जोड़ी एक्शन में नज़र आएंगी। जिसमें जी साथियान के साथ मनिका बत्रा की जोड़ी शामिल है। जबकि मानव ठक्कर, अर्चना कामथ के साथ और सुहाना सैनी, वेस्ली डो रोसारियो के साथ जोड़ी बनाएंगी।