IND vs AUS: जडेजा-अश्विन के आगे ऑस्ट्रेलिया ढेर, भारत को जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य

0
371
IND vs AUS 2nd Test Day 3 Australia Batters failed Against Jadeja-Ashwin

नई दिल्ली। IND vs AUS: रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की घातक गेंदबाजी के आगे सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी ढेर हो गई। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में महज 113 रनों पर सिमट गई। रवींद्र जडेजा ने 7 और अश्विन ने 3 विकेट झटके। अब दूसरे टेस्ट में जीतने के लिए भारत को अपनी दूसरी पारी में 115 रन बनाने होंगे।

तीसरे दिन का पहला सत्र पूरी तरह भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। जडेजा और अश्विन के आगे कंगारू गेंदबाज पूरी तरह असहराय दिखाई दिए। रवींद्र जडेजा ने 12वीं बार टेस्ट की एक पारी में 5 या 5 से अधिक विकेट हांसिल किए। जडेजा ने महज 42 रन देकर 7 विकेट झटके। ये उनके करियर की बेस्ट बॉलिंग रही। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीसरे दिन के पहले सत्र में 19.1 ओवर में महज 54 बनाकर 9 विकेट गंवा दिए।

खेल शुरू होते ही जडेजा-अश्विन ने बरपाया कहर

IND vs AUS मैच के तीसरे दिन के खेल की शुरूआत के साथ ही रवींद्र जडेजा और अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कहर बरपाना शुरू कर दिया। शुरूआत की अश्विन ने। जिन्होंने दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज ट्रेविस हैड को 43 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया। 65 रनों के स्कोर पर यह दूसरा विकेट गिरा। इसके बाद तो ऑस्ट्रेलियाई टीम बिखरती चली गई। स्टीव स्मिथ 9, मेट रेनशॉ 2, पीटर हैंड्सकॉम्ब 0, एलेक्स कैरी 7, पेट कमिंस 0 और लाबुशेन 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 95 रनों के स्कोर पर तो ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे। इस पतझड़ का ही नतीजा था कि बड़ी लीड का सपना देख रही ऑस्ट्रेलिया की टीम एक-एक रन के लिए जूझती रही।

पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का जलवा

IND vs AUS सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को ध्वस्त कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी महज 262 रनों पर सिमट गई। जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बगैर नुकसान के 21 रन बना लिए थे। कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन के स्कोर पर पहले दिन नाबाद रहे।

टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 81 रन बनाए, वहीं, पीटर हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान पैट कमिंस ने 33 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, अश्विन और जडेजा को 3-3 विकेट मिले।

Cheteshwar Pujara के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, लियोन बने पहेली

दूसरे दिन भारत की पारी लड़खड़ाई, अक्षर-अश्विन ने संभाला

IND vs AUS मुकाबले के दूसरे दिन कंगारू टीम पूरी तरह हावी दिखाई दी। भारत ने अपनी पारी को शुरू किया लेकिन नाथन लायन ने टीम को पटरी से उतार दिया। पहले सत्र का खेल खत्म होने तक 88 रनों पर ही भारत के 4 विकेट गिर चुके थे। सिर्फ विराट कोहली ही कंगारू गेंदबाजों को रोक पाए। हालांकि 44 रनों के निजी स्कोर पर कोहली एक विवादास्पद फैसले के चलते आउट हुए।

IND W vs ENG W: भारत की टी20 वर्ल्ड कप में पहली हार, इंग्लैंड ने 11 रनों से दी शिकस्त

इसके बाद अक्षर पटेल और आर अश्विन ने 114 रनों की साझेदारी कर टीम को 261 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 1 रन की बढ़त मिली। दिन का खेल समाप्त होते-होते ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन बना लिए थे। उसे पहली पारी में 1 रन की बढ़त मिली। टीम की कुल बढ़त 62 रन रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here