IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, बाउंसरों की मार के बाद डेविड वॉर्नर दूसरे टेस्ट से बाहर

0
245
IND vs AUS 2nd Test Day 2 David Warner ruled out of 2nd test due to concussion
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs AUS टेस्ट सीरीज दूसरा मैच दिल्ली में खेला जा रहा है। इस मैच में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। दिन शुरू होने से पहले टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर कनकशन (सिर की चोट) के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इस मैच की पहली पारी में शॉर्ट गेंदों की बौछार के दौरान वॉर्नर के सिर में चोट लग गई थी। वॉर्नर ने मैच की पहली पारी में 15 रन बनाए थे। भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर देंने के बाद मैच की दूसरी पारी में वह अपने साथियों के साथ मैदान पर नहीं उतरे थे। इस मैच के बाकी बचे चार दिनों के लिए मैथ्यू रेनशॉ को टीम में शामिल किया गया है।

आज भारतीय बल्लेबाजों की नजर बड़े स्कोर पर

दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। पहले दिन का खेल खत्म होने के समय भारत का स्कोर पहली पारी में बिना विकेट गंवाए 21 रन था। रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन पर नाबाद थे। IND vs AUS मैच के दूसरे दिन भारत की कोशिश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी बढ़त हासिल करने पर होगी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 78.4 ओवर में 263 रन पर ऑलआउट हुई थी। अगर उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अर्धशतक नहीं लगाए होते तो उसकी हालत और खस्ता होती। उस्मान ख्वाजा 81 रन बनाकर आउट हुए। हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलियाई पारी को 250 के पार पहुंचाने में कप्तान पैट कमिंस ने भी अहम योगदान दिया।

Women’s T20 WC: नॉकआउट में जगह पक्की करने उतरेगी टीम इंडिया, आज इंग्लैंड से मुकाबला

ऐसा रहा टेस्ट मैच में पहले दिन का हाल

पहले दिन आखिरी ओवर (नाथन लियोन का) में अंपायर ने रोहित शर्मा को शार्ट लेग पर कैच आउट दे दिया था, लेकिन निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का सहारा लेने के बाद भारतीय कप्तान नाबाद रहे। इससे पहले IND vs AUS दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने स्पिनर्स के साथ मिलकर बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया। पिच स्पिनर्स के लिए अनुकूल है, लेकिन भारत के सबसे सफल गेंदबाज शमी रहे। उन्होंने 60 रन देकर चार विकेट लिए। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (57 रन देकर तीन) और बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा (68 रन देकर तीन) ने उनका अच्छा साथ दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा (125 गेंद पर 81 रन) और हैंड्सकॉम्ब (142 गेंद पर नाबाद 72) को छोडक़र उसका कोई भी अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here