मुंबई। WPL Auction (विमेंस प्रीमियर लीग 2023 ऑक्शन) में सूची में शामिल 448 खिलाड़ियों में से सिर्फ 87 खिलाड़ियों पर बोली लगी। इनको खरीदने में पांच फ्रेंचाइजी, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स, गुजरात जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मिलकर 59.50 करोड़ रुपए खर्च किए। आखिर में दिल्ली के पर्स में 35 लाख, गुजरात के पर्स में पांच लाख और बैंगलोर के पर्स में 10 लाख रुपये बच गए। गुजरात, दिल्ली और बैंगलोर ने सबसे ज्यादा 18-18 खिलाड़ी खरीदे। वहीं, मुंबई ने 17 और यूपी ने 16 खिलाड़ियों को खरीदा।
Here are the squads of all the 5️⃣ franchises 🔽
How excited are you to see them take the field 💪 🤔 pic.twitter.com/tNrKnG4Adi
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 13, 2023
160 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी WPL Auction में शामिल थीं। जिनमें से 30 खिलाड़ियों पर ही बोली लगी। वहीं, 250 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ी ऑक्शन में उतरी थीं। इनमें से 57 भारतीय खिलाड़ी नीलामी में बिकीं। ऑक्शन में 20 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने एक करोड़ या उससे ज्यादा की राशि लुटाई। इनमें से चार खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने दो करोड़ से तीन करोड़ के बीच और तीन खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि में खरीदा। स्मृति मंधाना ऑक्शन में सबसे महंगी बिकीं। उन पर आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपए की बोली लगाई।
The first-ever auction for #WPL took place successfully today. The energy and enthusiasm from the players and the teams were electrifying. This marks another significant step in the journey of the WPL that promises to empower the pic.twitter.com/ejeFeTWyln
— Jay Shah (@JayShah) February 13, 2023
वहीं, इंग्लैंड की नताली स्कीवर और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर पर 3.20 करोड़ रुपये की बोली लगी। भारत की दीप्ति शर्मा पर 2.60 करोड़ रुपये की बोली लगी। वहीं, जेमिमा रॉड्रिग्स 2.20 करोड़ और शेफाली वर्मा दो करोड़ रुपए में बिकीं। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को भी गुजरात जाएंट्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा। इन पर फ्रेंचाइजी ने सबसे ज्यादा बोली लगाई।
WPL Auction की टॉप 10 खिलाड़ी
स्मृति मंधाना
टीम इंडिया की उपकप्तान स्मृति मंधाना तेजी से रन बनाने की क्षमता रखती हैं। उनमें लीडरशिप क्वॉलिटी भी हैं। मंधाना ने 112 टी-20 मैचों में 123.13 के स्ट्राइक रेट से 2651 रन बनाए हैं। उनके नाम 20 अर्धशतक भी हैं। इन पर 3.40 करोड़ रुपए की बोली लगी।
एश्ले गार्डनर
25 साल की ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर गार्डनर बैटिंग और बॉलिंग दोनों में माहिर हैं। वे 133.62 के स्ट्राइक रेट से रन बनाती हैं, जबकि 6.23 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करती हैं। दाएं हाथ की ऑफ स्पिनर 68 टी-20 मुकाबलों में गार्डनर के नाम 1069 और 48 विकेट हैं। WPL Auction में इन पर 3.20 करोड़ रुपए की बोली लगी।
नेटली सीवर ब्रंट
इंग्लिश ऑलराउंडर ब्रंट दाएं हाथ से मीडियम पेस गेंदबाजी करती हैं और पावर हिटिंग कर सकती हैं। वे टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाली पहली इंग्लिश गेंदबाज हैं। 30 साल की ब्रंट ने 105 मैचों में 112.64 के स्ट्राइक रेट से 2004 रन बनाए हैं और 78 विकेट भी लिए हैं। इन पर 3.20 करोड़ रुपए की बोली लगी।
Delhi Capitals ने जेमिमा रॉड्रिग्ज-शेफाली वर्मा को जोड़ा, ऐसा है टीम का पूरा स्क्वाड
दीप्ति शर्मा
25 साल की भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा गेंद और बैट दोनों से प्रभाव छोड़ती हैं। दाएं हाथ की ऑफ ब्रेक स्पिनर दीप्ति शर्म ने 88 मैचों में 6.12 की इकोनॉमी से 97 विकेट लिए हैं। उन्हें बल्ले से 106.52 के स्ट्राइक रेट से 914 रन निकले हैं। WPL Auction में इन पर 2.60 करोड़ रुपए की बोली लगी।
जेमिमा रोड्रिग्ज
22 साल की जेमिमा रोड्रिग्ज एक भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका में चल रहे विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को अपनी नाबाद 53 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत को पाकिस्तान पर 7 विकेट की रोमांचक जीत दिलाई है। जेमिमा को उस पारी का ईनाम भी मिला। 76 मैच में जेमिमा के बल्ले से 10 अर्धशतक सहित 1628 रन निकले हैं। कुछ मौकों पर वे गेंदबाजी करती भी नजर आई हैं, लेकिन विकेट नहीं ले सकीं। WPL Auction में इन पर 2.30 करोड़ रुपए की बोली लगी।
शेफाली वर्मा
भारत की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं। जो भारतीय पारी की शुरुआत करती हैं। 19 साल की शेफाली ने 134.46 के रन रेट से 1264 रन बनाए हैं। इनमें 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। शेफाली के नाम 6 इंटरनेशनल विकेट भी हैं। शेफाली लीडरशिप मटेरियल भी हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। उनकी इन काबिलियत के कारण उन्हें 2.2 करोड़ रुपए की रकम मिली है। इतना ही नहीं, एक दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ 33 रन बनाकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। WPL Auction में इन पर 2 करोड़ रुपए की बोली लगी।
WPL Auction: स्मृति मंधाना पर बरसे करोड़ों, मुंबई ने हरमनप्रीत को लिया साथ
बेथ मूनी
29 साल की विकेट कीपर बल्लेबाज बेथ मूनी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं। विकेट कीपिंग के साथ वे लेफ्टी होने के कारण टीम की बैटिंग में वैरायटी लाती हैं। इतना ही नहीं, 125.16 के स्ट्राइक रेट से रन बनाती हैं। 78 मैच में मूनी के बल्ले से 2 शतक और 15 अर्धशतक सहित 2144 रन निकले हैं। विकेट के पीछे मूनी ने 33 कैच और दो स्टंपिंग की हैं। WPL Auction में इन पर 2 करोड़ रुपए की बोली लगी।
पूजा वस्त्राकर
फिनिशर की भूमिका में खेलती हैं। पावर हिटर हैं और तेज गेंदबाजी भी कर सकती हैं। 23 साल की पूजा ने 44 मैचों में 125.36 के स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए हैं। साथ 6.07 की इकोनॉमी से 29 विकेट भी लिए हैं। WPL Auction में इन पर 1.90 करोड़ रुपए की बोली लगी।
रिचा घोष
19 साल की रिचा घोष 3 डायमेंशन प्लेयर हैं। वे बैटिंग, बॉलिंग और विकेटकीपिंग तीनों कर सकती हैं। रिचा ने 44 टी-20 मुकाबलों में 135.50 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए हैं। विकेट के पीछे रिचा ने 12 कैच पकड़े और 16 स्टंपिंग की। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 31 रन की संयम भरी पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। इन पर 1.90 करोड़ रुपए की बोली लगी।
हरमनप्रीत कौर
लीडरशिप मटेरियल हैं, भारतीय टीम की कप्तान हैं और सबसे अहम बात बड़ी पारी खेलने में सक्षम हैं। 33 साल की हरमनप्रीत कौर ने 147 मैचों में 2956 रन बनाए हैं। उनके नाम 9 अर्धशतक और एक शतक है। वे 6.27 की इकोनॉमी से गेंदबाजी भी करती हैं। हरमन के नाम 32 विकेट भी दर्ज हैं। WPL Auction में इन पर 1.80 करोड़ रुपए की बोली लगी।