IND vs AUS: भारत को 223 रनों की बढ़त, 400 रनों पर पहली पारी खत्म

0
466
IND vs AUS 1st test Day 3 India lead by 223 runs, first innings ends at 400 runs
Advertisement

नागपुर। IND vs AUS पहले टेस्ट के तीसरे दिन अक्षर पटेल के शानदार 84 रनों की बदौलत भारत की पहली पारी 223 रनों की बढ़त के साथ समाप्त हुई। भारत आज 400 का स्कोर बनाने में कामयाब रहा। सुबह 321 रनों के स्कोर से आगे खेलने उतरी अक्षर पटेल और रविंद्र जड़ेजा की जोड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सकी और जड़ेजा 70 रन बनाकर आउट हए। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके लगाए। जड़ेजा मर्फी का छठा शिकार बने। इसके बाद भारतीय पारी में कुछ खास नहीं रह गया था और मो. शमी बल्लेबाजी करने उतरे। लेकिन, शमी ने भी कंगारू गेंदबाजों को जमकर परेशान किया और कुछ बड़े शॉट भी लगाए।

हालांकि शमी 3 छक्कों की मदद से 47 गेंदों पर 37 रन बनाकर मर्फी का सांतवा शिकार बने। इसके बाद IND vs AUS पहले टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने आए मो. सिराज अक्षर पटेल का साथ देने और कुछ समय क्रीज पर भी बिताया। लेकिन लंच से ठीक पहले अक्षर पटेल पैट कमिंस की गेंद पर शानदार 84 रन बनाकर आउट हो गए।

मैच में ऐसा रहा अब तक हाल

पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए। 49 रन बनाने वाले मार्नस लाबुशेन टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। स्टीव स्मिथ ने 37 और एलेक्स कैरी ने 36 रन बनाए। भारत के लिए जडेजा ने पांच और अश्विन ने तीन विकेट लिए। इसके जवाब में IND vs AUS पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने सात विकेट खोकर 321 रन बना लिए थे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 120 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे दिन जड़ेजा 70, शमी 37 और अक्षर पटेल 84 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी ने कुल 7 विकेट लिए।

Women’s T20 WC 2023: मेजबान दक्षिण अफ्रीका को हराकर श्रीलंका ने किया उलटफेर

ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट

पहला: केएल राहुल को टॉड मर्फी ने अपनी ही बॉल पर कैच किया।

दूसरा : 41वें ओवर की पहली बॉल पर टॉड मर्फी ने अश्विन को LBW कर दिया।

तीसरा : टॉड मर्फी ने पुजारा को स्कॉट बोलैंड के हाथों कैच कराया।

चौथा : मर्फी ने विराट कोहली को एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।

पांचवां : नॉथन लायन ने सूर्या को बोल्ड कर दिया।

छठा : टी ब्रेक के बाद पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया।

सातवां : डेब्यू मैच खेल रहे केएस भरत को एक अन्य डेब्यूटांट टॉड मर्फी ने LBW कर दिया।

आठवां : टॉड मर्फी ने रवींद्र जडेजा को बोल्ड कर दिया।

नौवां : टॉड मर्फी ने मोहम्मद शमी को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here