IND vs NZ: अंतिम समय पर बदला गया था लखनऊ का पिच, क्यूरेटर को हटाया गया

0
414
IND vs NZ 2nd T20I Lucknow stadium pitch was changed at the last moment, curator removed
Advertisement

लखनऊ। IND vs NZ तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को लखनऊ में खेला गया था। यहां के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर हुए इस मुकाबले में बल्लेबाज बमुश्किल रन बना पा रहे थे। हालत यह थी कि पूरे मैच में एक छक्का तक नहीं लग पाया था। यहां कीवी टीम 100 रन के टारगेट को भी लगभग डिफेंड करने की कगार पर पहुंच गई थी। यहां टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के हिसाब से विकेट तैयार नहीं करने पर अब पिच क्यूरेटर पर गाज गिरने की खबर है।

आईपीएल के लिए अलग से तैयार होगा पिच

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि लखनऊ टी20 के ठीक बाद एकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर की छुट्टी कर दी गई है। बताया यह भी जा रहा है कि इस पिच को IND vs NZ मुकाबले से ठीक पहले अंतिम समय में बदला गया था। अब आईपीएल के लिए यहां नए सिरे से पिच तैयार की जाएगी। गौरतलब है कि यह मैदान लखनऊ सुपर जायंट्स का होम ग्राउंड है, ऐसे में यहां कम से कम आईपीएल के 7 मैच खेले जाने तय है। महिला प्रीमियर लीग की लखनऊ फ्रेंचाइजी का भी यही होम ग्राउंड रहने वाला है।

जैसे-तैसे 100 रन का टारगेट हासिल कर पाई थी टीम इंडिया

IND vs NZ लखनऊ टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 99 रन बना सकी थी। जवाब में भारतीय टीम भी जैसे-तैसे टारगेट हासिल कर पाई थी। भारतीय टीम ने एक गेंद बाकी रहते मैच जीता था। सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज यहां चौके-छक्के तो दूर सिंगल रन तक नहीं चुरा पा रहे थे।

हार्दिक बोले थे- अच्छी पिचें होनी चाहिए

मैच के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा था कि यह पिच हैरान कर देने वाली थी और हमें बेहतर पिचें तैयार करने पर ध्यान देना चाहिए। IND vs NZ दूसरे टी20 मैच के बाद कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने भी कहा था कि यह पिच चौंकाने वाली रही, यहां 120 का लक्ष्य भी सुरक्षित होता। कमेंटेटर गौतम गंभीर और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने भी कॉमेंट्री के दौरान कहा था कि यह एक सब-स्टैंडर्ड विकेट है, यह एक टी20 विकेट बिल्कुल नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here